अगर आप पहली बार कार चलाना सीख रहे हैं तो आपके लिए नई कार के बजाय पुराना व्हीकल खरीदना फायदेमंद होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार पुरानी कार खरीदने से पैसे तो बचेंगे ही, साथ में कई अन्य फायदे भी होंगे जो लॉन्ग टर्म में आपको लाभ पहुंचाएंगे। जानिए इनके बारे में
जब भी आप सेकंड हैंड कार खरीदते हैं तो वह नई के मुकाबले काफी कम बजट में आ जाती है। जिन लोगों का बजट ज्यादा नहीं है, उनके लिए सेकंड हैंड कार खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है। विशेषकर आप कम पैसे में व्हीकल का टॉप-एंड मॉडल खरीद सकते हैं जिससे आपके बैंक बैलेंस पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने खरीदी ये चमचमाती कार, जानिए कार की पसीने छुड़ा देने वाली कीमत और खूबियां
जब भी हम पहली बार कार चलाते हैं तो अक्सर उसके छोटे-मोटे एक्सीडेंट होते रहते हैं। यदि नई कार खरीद कर उस पर ड्राईविंग सीखेंगे तो निश्चित तौर पर नई गाड़ी की टूट-फूट होती रहेगी जो काफी महंगी पड़ जाएगी। परन्तु सीखने के लिए पुरानी कार खरीदना बेहतर ऑप्शन है। इसमें टूट-फूट के लिए ज्यादा पैसा भी नहीं देना होगा और जब ड्राईविंग में एक्सपर्ट हो जाए तो नई कार खरीद सकते हैं।
कोई भी नया व्हीकल खरीदने पर ग्राहक को उसकी कीमत के साथ-साथ आरटीओ के खर्चें भी वहन करने होते हैं। इनमें रजिस्ट्रेशन टैक्स, रोड टैक्स और सेस जैसे कई खर्चें हैं। पुरानी गाड़ी खरीदने पर इन खर्चों को नहीं देना होता बल्कि केवल रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर का ही खर्चा आता है जो नई गाड़ी की तुलना में बहुत सस्ता पड़ता है।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे 4 सस्ती Automatic AC वाली कारें, कीमत 10 लाख से कम
जब भी पुरानी कार खरीदें तो कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहली बात तो यही ध्यान रखने योग्य है कि गाड़ी चोरी की न हो। उसकी सभी डॉक्यूमेंट्स ओरिजनल हो तथा उस गाड़ी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला न हो। पुराना वाहन खरीदते समय यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि उसका कोई चालान पेंडिंग न हो। गाड़ी खरीदते समय उसका पेमेंट भी यथासंभव चेक से या ऑनलाइन ही करें ताकि भविष्य में आपके लिए कोई समस्या न हो।
इसी तरह की अन्य रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…