Nirjala Ekadashi 2024: हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। यह व्रत प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस व्रत के दौरान अन्न और जल दोनों ही पीना वर्जित होता है। व्रत के इन नियमों को अनदेखा करने पर व्रत के पुण्य फलों की प्राप्ति नहीं होती है। निर्जला एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत करने पर 24 एकादशियों के समान फल मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन व्रत करने से साधक को जीवन में चल रही आर्थिक तंगी से निजात मिलती है। चलिए जानते है निर्जला एकादशी के दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में –
– यदि आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते है, तो निर्जला एकादशी के दिन विधिवत पूजा और व्रत करें। इस दिन पूजा के दौरान मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करना चाहिए। निर्जला एकादशी के दिन इस उपाय को करने से साधक के जीवन में चल रहे दुःख दूर होने लगते है।
– निर्जला एकादशी के दिन पूजा में भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी अर्पित करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रखें मंजरी या तुलसी पत्ते एकादशी के दिन न तोड़े बल्कि एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें। ऐसा करने से विष्णु भगवान की कृपा साधकों पर बनी रहती है। जिससे रुपये-पैसे की परेशानी दूर होती है।
– निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अर्पित करना शुभ माना गया है। इस दिन लक्ष्मी-विष्णु जी को गुड़ से बनी खीर भी अर्पित करनी चाहिए। इस उपाय को करने से साधक को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। साथ ही साधक की आमदनी और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है।
Rajkumar Roat News : राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र से एक नई मांग उठ रही…
Aishwarya Rai News : साल 2024 में बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंड्रस्ट्री कई जोड़ियों…
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में…
Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद…
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…