जयपुर। शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है. शनि कर्म के अनुसार फल देने वाले और न्याय के देवता हैं. इसलिए शनि देव से लोग डरते हैं क्योंकि शनि राजा को भिखारी और भिखारी को राजा बना देते हैं. इसीलिए किसी की भी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी होना जरूरी है. अन्यथा जातक जीवन भर कष्ट उठाता है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए समय पर कुछ उपाय जरूर करना चाहिए. हालांकि, ध्यान रहे कि इन उपायों के लिए शनि से संबंधित सामान शनिवार को ना खरीदें, बल्कि पहले ही खरीद कर रख लें&-
1- हर शनिवार को शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं. साथ ही शनि चालीसा पढ़ें. इससे शनि प्रसन्न होते हैं और समस्याओं से राहत देते हैं.
2- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों का दान करें. इससे कुंडली में शनि मजबूत होगा. शनिवार को काली चीजों जैसे-काले तिल, काली उड़द, काले छाते, काले जूते, काले कपड़े आदि जरूरतमंदों को दान करें. जल्द ही शनि समस्याओं से राहत देंगे.
3- यदि कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हों, जीवन में मुसीबतों का अंबार लग गया हो. आर्थिक तंगी हो, मेहनत के बाद भी तरक्की ना मिले, बीमारियां हों, रिश्ते खराब हों तो शनिवार के दिन छाया दान करें. इसके लिए कांसें के कटोरे में सरसों का तेल भरकर अपना चेहरा देखें. फिर इस तेल और कटोरे को शनि मंदिर में रख आएं. इससे बहुत राहत मिलेगी. लेकिन याद रखें कि शनिवार के दिन तेल या कटोरा ना खरीदें, बल्कि पहले ही खरीद कर रख लें.
4- शनिवार को शनि मंदिर में लोहे के त्रिशूल का दान करें. शिव मंदिर में भी लोहे का त्रिशूल दान कर सकते हैं. शनि देव भगवान शिव को अपना गुरु मानते हैं इसलिए शिव जी से प्रार्थना करें तो आपके कष्ट दूर होंगे.
5- शनिवार को उड़द की दाल से बनी खिचड़ी शनि मंदिर में ले जाकर शनिदेव को भोग लगाएं और भिखारियों को खिचड़ी खिला दें. यह उपाय कम से कम 11 शनिवार करें. इससे शनि दोष खत्म होगा.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…