भगवान कृष्ण की अनन्य प्रिया राधाजी को लेकर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आमने सामने आ गए हैं। प्रदीप मिश्रा द्वारा राधाजी के बारे में कही गई एक बात से शुरू हुआ विवाद अब समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस विवाद को लेकर बृजवासियों ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
हाल ही सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वह राधाजी को लेकर कहते हैं, कि राधारानी बरसाने की रहने वाली नहीं थी, न ही वह भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी थी। उनके पति का नाम अनय घोष था, जबकि सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था।
यह भी पढ़ें: जयपुर में दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां एक महीने तक साड़ी पहनते हैं भगवान श्रीकृष्ण
मिश्रा कहते हैं राधाजी रावल गांव की रहने वाली थी और वह वर्ष में एक बार कचहरी जाती थी जो बरसाने में थी। इसीलिए उसका नाम बरसाना (बरस में एक बार आना) पड़ा। उनके इस वीडियो पर वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज क्रोधित हो गए।
वीडियो जारी कर प्रेमानंद जी ने दिया प्रदीप मिश्रा को ज्ञान
प्रदीप मिश्रा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रेमानंद जी महाराज अत्यन्त क्रोधित हो गए। उन्होंने कहा, ‘तुम किस राधा की बात करते हो, अभी राधा को तुम जानते कहा हो, अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होगी।’ आगे प्रेमानंद जी कहते हैं, ‘तुम्हें कैसे बताऊं कि राधा जी क्या है? तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो। श्रीजी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो। राधा जी भोली हैं, लेकिन उनके सेवक काल हैं।’
यह भी पढ़ें: Ayodhya Free Prasad : राम मंदिर फ्री प्रसाद घर बैठे मंगवाए! पढ़िए ये संभव है या नहीं
वायरल वीडियो पर लोगों का गुस्सा देख प्रदीप मिश्रा ने दी सफाई
वायरल वीडियो पर प्रेमानंद जी महाराज की आपत्ति और लोगों के गुस्से के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह वीडियो 14 वर्ष पहले का है जब उन्होंने कमलापुर में कथा कही थी। इस कथा में उन्होंने राधा जी के विवाह का वर्णन भगवान श्रीकृष्ण के साथ भी किया था परन्तु किसी ने पूरा वीडियो न चलाकर छोटी सी क्लिप चला दी जिसकी वजह से यह सब हुआ।
इसी तरह की खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।