Rahul Gandhi Janm Kundali: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के साथ ही भाजपा ने पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भी सरकार बना ली है। इसके साथ ही कांग्रेस और महागठबंधन द्वारा सरकार बनाए जाने के कयासों पर भी रोक लग गई है। लेकिन कुछ लोग अभी भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी भी कभी प्रधानमंत्री बन पाएंगे।
क्या कहती है राहुल गांधी की जन्मकुंडली
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में दोपहर 2.28 बजे हुआ था। तुला लग्न गुरु ग्रह बैठा हुआ था, शनि अपनी ही नीच राशि मेष में सप्तम भाव में बैठा था। भोग, विलास का कारक ग्रह शुक्र भी उन्नति के दशम भाव में था और बुध अष्टम भाव में था। इन सभी योगों के चलते राहुल गांधी को लगातार असफलताएं मिलने के बाद भी वे डटे हुए हैं और लड़ रहे हैं। इसी वजह से पार्टी और बाकी का विपक्ष भी अभी तक उनका साथ दे रहा है।
यह भी पढ़ें: 2024 में भारत के लिए बाबा वेंगा ने की ये भविष्यवाणी, बताया तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा भी
ज्योतिषाचार्य डॉ. उरुक्रम शर्मा के अनुसार सूर्य दशम भाव से द्वादश भाव में होकर अशुभ स्थिति बना रहा है। दशम भाव पर गुरू का भी सीधा प्रभाव नहीं है जिसके कारण राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं कमजोर हो रही है। अगर भविष्य की बात करें तो राहुल गांधी की जन्मकुंडली के अनुसार अभी राहु की दशा चल रही है जो अप्रैल 2037 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें: तीसरा विश्व युद्ध कब शुरू होगा, आधुनिक नास्त्रेदमस ने बताई एग्जेक्ट डेट
2029 में बन सकते हैं प्रधानमंत्री
सब कुछ ठीक रहा तो अगले लोकसभा चुनाव अब 2029 में होगे। उस समय राहुल गांधी की जन्मकुंडली में राहु में बुध की अंतर्दशा चल रही होगी। उस समय बुध द्वादेश होकर अष्टम भाव में बैठकर राजयोग बनाएगा। यह एक ऐसी स्थिति है जो उन्हें प्रधानमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार बनाएगी। हालांकि उसी समय शनि, सूर्य और मंगल की युति भी उन्हें प्रधानमंत्री पद पाने से रोक सकती है। यदि किसी तरह राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन भी गए तो अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्हें किसी न किसी वजह से पद छोड़ना पड़ सकता है।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।