अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम के लिए विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करने का काम भी शुरू कर दिया है और इसके लिए विशेष प्रकार का निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है जो देश के गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को भेजा है।
आप पहली बार इस मूल निमंत्रण पत्र की पहली झलक देख सकते हैं। इसके पन्ने पर प्रभु राम के बाल स्वरूप की तस्वीर के साथ मंदिर की यात्रा का सारांश दिया है।निमंत्रण पत्र को बहुत ही शानदार डिजाइन से तैयार किया है। हर अतिथि का QR कोड भी तय किया गया है जिसमें आने के समय, गाड़ी के लिए पार्किंग की जगह और प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी भी इसमें दी गई है।
यह भी पढ़े:ब्लैक पैंथर फेम Carrie Bernans की टूटी हड्डियां, हुआ भीषण एक्सीडेंट
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र।
निमंत्रण पत्र के बॉक्स में कुछ चीजें भेंटस्वरूप रखी गई हैं।
पहली भेंट: निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीर वाला कार्ड, जिस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का तस्वीर छपी है।
दूसरी भेंट: किसी भी शुभ काम के लिए अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है और इसी वजह से एक छोटे से लिफाफेे में पीला अक्षत रखा है।
तीसरी भेंट: कार्यक्रम में आने के वाहन पास, जिस पर वाहन नंबर लिखने की जगह खाली रखी है। साथ ही गूगल मैप का QR कोड दिया है ताकि पार्किंग एरिया तक आसानी से पहुंचा जा सकें।
चौथी भेंट: साल 1528 से लेकर 1984 तक राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों का संक्षिप्त विवरण दिया है। सबसे अंत में अशोक सिंघल के नाम का भी जिक्र किया है।
पांचवी भेंट- कार्यक्रम के मुख्य कार्ड पर पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के नाम लिखे गए है।
यह भी पढ़े: घोड़ी पर नहीं कच्छा-बनियान में आया आमिर खान का दामाद
कार्यक्रम का समय
निमंत्रण पत्र में अतिथियों के आने का समय सुबह 11:30 बजे रखा गया है और इसके बाद गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी। 12:30 बजे से अतिथियों का भाषण शुरू होगा।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…