Ramlala Temple Darshan Rules: अयोध्या के रामलला मंदिर में अब स्मार्टफोन सहित सभी गैजेट्स पर रोक लगा दी गई है। मंदिर निर्माण समिति ने हाल ही हुई एक मीटिंग में यह फैसला लिया है। मीटिंग में स्मार्टफोन पर रोक लगाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी निर्णय लिया गया।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 25 मई 2024 (रविवार) से ही मंदिर परिसर में स्मार्टफोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। श्रद्धालुओं के लिए यहां पर लॉकर रूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व भक्त अपने मोबाइल व अन्य कीमती सामान को इस लॉकर रूम में रख पाएंगे। दर्शन के बाद बाहर आकर वे वापिस अपना सामान ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Free Prasad : राम मंदिर फ्री प्रसाद घर बैठे मंगवाए! पढ़िए ये संभव है या नहीं
मंदिर निर्माण की अंतिम तिथि भी तय हुई
ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि मंदिर के चारों ओर परकोटा निर्माण का कार्य भी इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। परकोटे के अंदर ही रामलला के मुख्य मंदिर सहित 6 अन्य मंदिर भी बनाए जाएंगे। इनमें राम भक्त हनुमान एवं शिव परिवार का मंदिर भी सम्मिल है।
2.7 एकड़ में किया गया है मुख्य मंदिर का निर्माण
रामलला के मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ जमीन पर नागर शैली में किया गया है। तीन मंजिला राम मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट रखी गई है। मंदिर में 392 खंभे, 44 दरवाजे एवं पांच हॉल होंगे। इनके नाम क्रमशः कीर्तन मंडप, प्रार्थना मंडप, शोभा मंडप, रंग मंडप एवं नृत्य मंडप रखे गए हैं। मंदिर परिसर में एक बार में कुल 25 हजार भक्त एकत्रित हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में 500 साल बाद हुई रामलला की राजोपचार पूजा, आप भी जान लीजिए ये पद्धत्ति
जल्द होगा मंदिर परिसर का विस्तार
भविष्य में इस मंदिर में एक ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही संत निवास एवं तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय भी बनाया जाएगा। इनके अलावा एक शेषावतार मंदिर भी बनाया जाएगा जिसकी ऊंचाई रामलला के आसन के बराबर होगी। इनके अलावा यहां पर आने वाले समय में एक अस्पताल भी बनाया जाएगा जहां भक्तों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।