जयपुर। सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. ऐसे मे रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. हालांकि, रोज सूर्य देव को जल अर्पित करना शुभ होता है, लेकिन रविवार के दिन कुछ विशेष उपाय यानि टोटके करने से भी सूर्य देव की कृपा मिलती है. इन्हें करने से जीवन में धन और यश की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं…
शुक्रवार को चंद्रमा और शुक्र एक साथ चले
1- सूर्य देव की कृपा पाने के लिए
सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन सुबह उठकर स्नान करके उगते सूर्य को जल अर्पित करें. हालांकि, ध्यान रखें कि इसके लिए तांबे के लौटे का ही यूज करें. साथ ही फूल, रोली, अक्षत और मिश्री भी अर्पित करें.
2- मनोकामना पूर्ति के लिए
मनोकामना पूर्ति के लिए रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लेकर आएं और पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख दें. फिर पत्ते को बहते जल में प्रवाहित करें.
3- भाग्य चमकाने के लिए
रविवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है और इसलिए इस दिन 3 झाड़ू खरीदकर लाएं. इसके बाद सोमवार के दिन इन तीनों झाड़ुओं को अपने करीबी मंदिर में दान कर देना चाहिए. इस उपाय को करने से जल्द ही आपका भाग्य चमकेगा.
4- सुख-समृद्धि और यश पाने के लिए
जीवन में सुख-समृद्धि और यश पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जरूर जलाएं. इसमें सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए. इससे आपको जल्द ही लाभ मिलता है.
5- धन और ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जो व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहता है उसे रविवावर की रात को सोते समय अपने सिरहाने एक गिलास दूध का भर कर सोना चाहिए. फिर अगले सुबह उठकर वह दूध बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.