Vivah Muhurat 2024: हिंदी पंचाग के अनुसार इस साल मई और जून में शादी करने की योजना बना रहे लोगों को बड़ झटका लगने वाला है। इस बार मई और जून में शादी करने का एक भी शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण शहनाइयां नहीं गूंजेगीं। ऐसा 22 साल बाद होने जा रहा है जब इन दो महीनों में कोई भी शादी का मुहूर्त नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
22 साल बाद बना यह योग
लगभग 22 साल बाद ऐसा योग बना है जिसके कारण शादी नहीं होगी। इससे पहले वर्ष 2000 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी और इस बार 26 अप्रैल 2024 तक विवाह के साथ अन्य मांगलिक कार्य जैसे गृह प्रवेश, मुंडन कार्य पर रोक लग जाएगा। बताया जा रहा है कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी से मीन राशि में सूर्य के प्रवेश होने से महीने के लिए मीनार्क लग जाएगा। मीनार्क लगने के कारण वैवाहिक कार्य के साथ सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते है।
12 शुभ मुहूर्त
सूर्य के बलवान नहीं होने के कारण कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो पाता है। इसी तरह इस साल 26 अप्रैल के बाद दो महीने विवाह के मुहूर्त भी नहीं है। मीनार्क हटने के बाद 18, 19, 21, 22, 23, 25 व 26 अप्रैल को विवाह के मुहूर्त हैं और इसके बाद जुलाई में 9, 11, 12, 14 व 15 तारीख को विवाह हो सकेंगे। अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त 10 मई को व भड्लिया नवमी पर 15 जुलाई को शादी हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें: Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ग्रह परिवर्तन
ज्योतिष के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी से चार ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही मीनार्क लग जाएगा। इसके बाद सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेगा। इसी तरह मंगल ग्रह मकर से कुंभ में प्रवेश करेगा।