महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया पर देश की पहली Electric Air Taxi की फोटो शेयर की है। उन्होंने इसे भविष्य का ट्रांसपोर्ट बताते हुए इसके फीचर्स भी बताए हैं। नए वाहन को ट्रांसपोर्ट की दुनिया का जबरदस्त इनोवेशन भी बताया गया है।
देश की पहली फ्लाईंग एयर कार को E200 नाम दिया गया है। आनंद महिंद्रा ने हवाई टैक्सी के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इसे देश में ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास की टीम द्वारा तैयार किया गया है। इलेक्ट्रिक फ्लाईंग कार एक बार में 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी और 200 किलोग्राम तक का वजन उठा सकेगी। इस टैक्सी में दो लोगों के बैठने की जगह होगी। इसकी स्पीड भी आम टैक्सी के मुकाबले ज्यादा तेज होगी। आनंद ने X पर एक ट्वीट भी किया है।
यह भी पढ़ें: ये बटन दबाते ही कार को तुरंत ठंडी कर देता है AC, 90 फीसदी लोग नहीं जानते
इस फ्लाईंग टैक्सी को चेन्नई स्थित स्टार्टअप कंपनी ईप्लेन तैयार कर रही है। कंपनी ने इसके लिए चेन्नई आईआईटी के साथ हाथ मिलाए हैं। टैक्सी डिजाईन बनाने के लिए कंपनी ने गत वर्ष ही डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के परमिशन भी ली थी।
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा कायल हुए इस बच्ची के दिमाग के, 13-साल की बच्ची को दे डाला गजब का ऑफर
आनंद महिन्द्रा ने कहा कि अब देश में नए आविष्कार भी हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने देश में बढ़ते इनक्यूबेटर्स को भी धन्यवाद दिया। हवाई टैक्सी को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का नया इनोवेशन बताते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फ्लाईंग एयर टैक्सी को अगले वर्ष तक मार्केट में उतार दिया जाएगा।
ऐसी ही रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…