जयपुर। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather Energy अब वाटरप्रूफ स्कूटर लेकर आई है। इस स्कूटर को Ather Rizta नाम से लाया गया है जिसकी बुकिंग अभी चल रही है। आप इस स्कूटर को सिर्फ 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर का टीजर भी जारी कर दिया गया है। इस एथर रिज्टा स्कूटर की टककर होंडा एक्टिवा ओला इलेक्ट्रिक एस1 से है।
एथर एनर्जी के इस स्कूटर को फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया गया है। इसके टीजर में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट दी गई हे। इसके साथ ही इसमें वॉइस कमांड, ब्रैक असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
Ather Rizta स्कूटर को कंपनी की तरफ से 6 अप्रैल को कम्युनिटी डे इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की डिलीवरी लॉन्चिंग के 4 महीने बाद शुरू कर दी जाएगी।
एथर के CEO तरुण मेहता ने इस स्कूटर की सीट के साइज का एक फोटो ट्विटर अब X पर शेयर किया था। उन्होंने इस सीट की तुलना होंडा एक्टिवा और ओला इलेक्ट्रिक S1 से की थी। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख से 1.35 लाख रुपए के बीच होगी।
यह भी पढ़ें: ओला लेकर आई बिना ड्राइवर चलने वाला स्कूटर Ola Solo, सेल्फ चार्ज भी होता है
इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह कंपनी के लाइनअप में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X से साइज में बड़ा है। इतना ही नहीं बल्कि इस एथर ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोर बोर्ड एरिया के साथ ही लंबी सीट और पिनियल भी है।
एथर रिज्टा स्कूटर फुली डिजिटल स्क्रीन के साथ आया है तथा एकबार चार्ज होने पर यह 150km की रेंज
देने वाला है। इसमें हॉरिजॉन्टल LED हेडलाइट, टेललैंप, फुल LED लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हें। इसके साथ ही इसमें रियर ग्रैब रेल के साथ 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील दिए जा रहे हैं।
Ather Rizta एक फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे के व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्वर यूनिट दिए जा रहे हें। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक भी दिया जा रहा है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…