Ather Rizta Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी एथर एनर्जी ने अपना नया ई स्कूटर Ather Rizta लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी और एडवांस्ड फीचर्स हैं। जानिए इस स्कूटर के बारे में सब कुछ
एथर ने अपने नए स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क, 12 इंच अलॉय फ्रंट व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए हैं। साथ ही सिक्योरिटी कवर और रैपराउंट एलईडी टेल लाइट भी स्कूटर में दी गई है। स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। स्कूटर में 22 लीटर का फ्रंट स्पेस और 34 लीटर का बूट स्पेस मिलाकर कर कुल 56 लीटर स्पेस दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इसमें एक छोटा पॉकेट भी दिया है।
यह भी पढ़ें: बाइक-स्कूटर में पट्रोल इंजन ही आता है डीजल क्यों नहीं, ये है कारण
Ather Rizta को खास तौर पर फैमिली स्कूटर के रूप में डिजाईन किया गया है। इसकी सीट भी ज्यादा चौड़ी और लंबे लोगों के लिए कम्फर्टेबल बनाई गई है। साथ ही पीछे बैठने वाली सवारी के लिए बैक रेस्ट सपोर्ट भी दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
कंपनी ने नए Ather Rizta Electric Scooter के दो मॉडल मार्केट में उतारे हैं। इन्हें Rizta S और Rizta Z नाम दिया गया है। दोनों में सभी फीचर्स लगभग समान हैं लेकिन बैटरी पैक का अंतर है। Rizta S में 2.9 kWh का छोटा बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। Rizta Z में 3.7kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर की रेंज देगा।
यह भी पढ़ें: 10 मिनट में सीधा आपके घर आएगा Fastag, Swiggy एप से ऐसे करें ऑर्डर
एथर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। अगर कीमत की बात करें तो Rizta S मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपए होगी जबकि Rizta Z मॉडल की कीमत 1,24,999 रुपए रखी गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी इस स्कूटर पर मिल रही है जिसके बाद इस स्कूटर की कीमत एक लाख से भी कम हो जाएगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…