जयपुर। इंडियन मार्केट में Bajaj कंपनी ने अपनी Pulsar 220F का नया अवतार लॉन्च किया है। भारत में बाजार में Pulsar 220F Price एक्स-शोरूम के तौर पर 1.37 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस Pulsar Bike को पिछले साल अप्रैल में बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कुछ अपडेट्स के साथ इसें फिर से लॉन्च किया गया है। अब इस बाइक की डिमांड काफी ज्यादा हो रही है।
इनसे हैं सीधी टक्कर
आपको बता दें कि बजाज पावर और परफॉर्मेंस के मामले में इस New Pulsar Bike की सीधी टक्कर TVS अपाचे RTR 200 4V और बजाज की ही पल्सर F250 से है।
नई बजाज पल्सर 220एफ की पावर
2023 बजाज पल्सर 220F में क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, स्प्लिट सीट और पीछे की ओर टू-पीस ग्रैब रेल भी पुराने मॉडल जैसी ही है। इस नई पल्सर बाइक में 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 8,500 RPM पर 20bhp पावर और 7,000 RPM पर 18.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पल्सर बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बजाज पल्सर 220F 2023 के खास फीचर्स
नई बजाज पल्सर 220F में टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और बहुत कुछ के लिए एक डिजिटल स्क्रीन है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। इस बाइक को कंट्रोल करने के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर यानी आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय दिए हैं। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 3,000 रुपए ज्यादा है।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…