जयपुर। क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी बाइक या कार में गलत फ्यूल भर दे तो क्या होगा? मान लीजिए, आप कोई पेट्रोल कार यूज करते हैं, लेकिन गलती से पेट्रोल पंप पर उसमें पेट्रोल पंप कर्मी ने डीजल भर दिया, तो फिर आप क्या करेंगे? अगर इसका उल्टा मानकर बात करें कि यदि आप कोई भी डीजल कार इस्तेमाल करते हैं और पेट्रोल पंप कर्मी ने आपकी कार में पेट्रोल भर दिया है, तो आप क्या करेंगे? यह बड़ा सवाल है, क्योंकि आप ऐसी स्थिति में जो भी करेंगे, उसी से तय होगा कि आने वाले समय में आपके ऊपर कितने खर्च का भार पड़ने वाला है.
गलत फ्यूल भरने से ये होता है
यदि आपकी कार में गलत इंधन भरा जाता है और आप कार स्टार्ट करके चलने लगते हैं तो आपकी कार का इंजन डैमेज हो सकता है और यह आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत का कारण होगा. क्योंकि डैमेज इंजन को सही कराने में आपका बड़ा खर्च आ सकता है. पेट्रोल और डीजल दोनों ही परिस्थितियों में आपकी कार का इंजन डैमेज हो जाएगा.
इंजन डैमेज से बचने के लिए ये करें
ऐसा होने पर यदि आपको इंजन डैमेज से बचना है तो आपको अपनी कार स्टार्ट बिल्कुल नहीं करनी है. जैसे ही आपको यह पता चले कि आपकी कार में गलत इंधन भरा गया है तो अपनी कार को टो कराकर कंपनी के सर्विस सेंटर पर ले जाएं और वहां प्रोफेशनल्स को इसकी जानकारी दें. वह आपकी कार के फ्यूल टैंक को पूरी तरीके से साफ कर देंगे.
सही ईंधन फिर से भरवाएं
जब आपकी कार का फ्यूल टैंक बिल्कुल साफ हो जाए तब उसमें सही ईंधन फिर से भरवाएं. आमतौर पर अगर गलती से फ्यूल भरा भी जाता है, तो उसकी जानकारी पेट्रोल पंप पर ही लग जाती है, जब आप ईंधन के लिए पैसा देते हैं.