जयपुर। अक्सर ऐसा होता है कि रास्ते में चलते समय बाइक अचानक से बंद हो जाती है। इसके पीछे कई कारण होते हैं जो ज्यादा गंभीर नहीं बल्कि छोटे मोटे होते हैं। लेकिन इनका पता नहीं होने की वजह काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाइक का घसीटते हुए मैकेनिक तक ले जाना पड़ता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें करे आप अपनी बंद हुई बाइक को तुरंत स्टार्ट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं-
Yamaha ने पेश की अपनी नई और सस्ती बाइक FZ-S V3, ये 3 खूबियां देख दीवाने हो जाएंगे युवा
1. फ्यूल और स्पार्क प्लग करें चेक
अगर आपकी बाइक का फ्यूल खत्म हो गया तो बाइक रास्ते में बंद हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको एक बार स्पार्क प्लग चेक करें क्योंकि अधिकांश मामलों में स्पार्क प्लग के ढ़ीले होने के कारण बाइक स्टार्ट नहीं होती है। यदि फ्यूल खत्म गया तो किसी से जरा साथ ले लेवें। वहीं, स्टार्ट प्लग ढ़ीला है तो उसें बाहर निकालकर साफ करके वापस से टाइट कस दें और फिर बाइक स्टार्ट करें।
हर किसी की पसंद बनेगी स्कोडा की ये नई कार, कम कीमत और इथेनॉल फ्यूल समेत ये हैं 5 खूबियां
2. ये होता है स्पार्क प्लग
आपको बता दें कि बाइक इंजन में उपर की तरफ एक सफेद रंग की स्पार्क प्लग दी जाती है। जोकि कई बार ढ़ीला होने पर पूरी तरह से इंजन को कनेक्शन नहीं दे पाता है और बाइक स्टॉर्ट नहीं होती है। इसलिए अगर आपकी बाइक स्टॉर्ट नहीं हो रही है तो सबसे पहले स्पार्क प्लग को बाहर निकाल कर एक कपड़े से साफ करके अच्छे से फिट करें। उसके बाद आप एक बार बाइक स्टॉर्ट करके चेक कर सकते हैं।
इन 3 कारों का दीवाना हुआ पूरा देश, कीमत सिर्फ 5.99 लाख से शुरू
3. इंजन स्विच चेक करें
अक्सर ऐसा होता है कि बाइक को बंद करने के लिए लोग इंजन स्विच का इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद भूल जाते हैं। लेकिन जब वो दोबारा बाइक स्टार्ट करते हैं तो वो स्टार्ट नहीं होती है और बार-बार किक या फिर सेल्फ से स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं। अगर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो एक बार साइड में लाल रंग के दिए गए इंजन स्विच को जरूर चेक करें।