जयपुर। Car Care Tips : गर्मियों का मौसम आ चुका है और तेज धूप पड़ने लगी है जिसका असर सिर्फ लोगों पर नहीं बल्कि गाड़ियों पर भी होता है। चिचिलाती धूप व गर्मी के कारण गाड़ियों के खराब होने समेत उनके कम देने जैसी समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम आप कैसे अपनी गाड़ी से सुरक्षित रखने समेत उसका माइलेज भी शानदार बनाकर रख सकते हैं। तो आइए
गर्मियों के सीजन में सुबह जल्दी या शाम को गाड़ी में तेल भरवाने से उसकी मात्रा सही आती है क्योंकि सुबह जल्दी व शाम को मौसम ठंडा हो जाता है जिससें तेल का आयतन फैलता नहीं। गर्मियों के मौसम में धूप के समय दिन में गाड़ी में तेल भरवाना नुकसानदायक होता है क्योंकि गर्मी के कारण तेल का आयतन बढ़ जाता है जिससें तेल की मात्रा कम आती है और टैंक कम तेल में ही फुल हो जाता है।
गर्मियों के मौसम में गाड़ी का फ्यूल टैंक भूलकर भी फुल नहीं करवाएं। हमेशा गाड़ी टैंक में उसकी कैपेसिटी से करीब 10% फ्यूल कम भरवाएं। ऐसा इसलिए कि गर्मी में मेटल टैंक के गर्म होने की वजह से इसमें प्रोड्यूस होने वाली गैस के लिए कुछ स्पेस होना जरूरी है।
आज के समय में मार्केट में ऐसी सन फिल्म्स और हीट रिफ्लेक्टिव सन गार्ड मौजूद हैं जिन्हें अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं। ऐसा करने पर विजिबिलिटी में भी कोई दिक्कत नहीं होती और ये कार के अंदर ओवरहीटिंग रोकते हैं। ये लगवाने के बाद कार के अंदर टेंपरेचर में काफी डिफरेंस फील होगा।
यह भी पढ़ें: ओला लेकर आई बिना ड्राइवर चलने वाला स्कूटर Ola Solo, सेल्फ चार्ज भी होता है
गर्मियों के मौसम में गाड़ी के अंदर लाइटर, परफ्यूम, पेट्रोल जैसी कोई भी ज्वलनशील चीजें नहीं रखें। कार में लाइटर रखने से गर्मी के कारण ये फट सकते हैं जो आपके और आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं, हैंड सैनिटाइजर और अन्य कोई भी अल्कोहल-बेस्ड लिक्विड जो ज्वलनशील हो वो भी कार में नहीं रखें।
गर्मी के मौसम में अपनी गाड़ी को छाया वाली जगह पर खड़ी करें। ऐसा करने पर कार का मेटल बॉडी कम गर्म होगा और जब आप कार में बैठेंगे तो तापमान भी कम महसूस होगा। इसके साथ ही एयर कंडीशनर पर भी कम लोड पड़ेगा और वो गाड़ी को जल्दी कूलिंग कर देगा।
गर्मियों के मौसम में सड़कें भी काफी गर्म हो जाती है और जब गाड़ी उस पर चलती है, तो फ्रिक्शन और हीट की वजह से टायरों में हवा का प्रेशर बढ़ता है। इस कारण कार अनसेफ और अनकंफर्टेबल हो जाती है। इस वजह से गर्मियों में गाड़ी के टायरों में उसकी क्षमता से 2 psi एयर प्रेशर कम रखें।
गर्मी के मौसम में अपनी कार की सर्विस जरूर करवाएं क्योंकि गर्मी के दौरान कार बहुत गर्म हो जाती है, ऐसे में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उसका ऑयल चेंज करवा लें। कार सर्विस में उसके चक्कों की ग्रिजिंग होती है जिससें फ्रिक्शन कम होता है इंटरनल हीटिंग भी कम होती है। वहीं, कूलेंट को भी टॉप-अप करें और यह भी चेक करें कि कूलेंट होसेस में किसी तरह का लीकेज तो नहीं। यदि जरूरत हो तो AC गैस का टॉप-अप भी करवा लें। इसके साथ ही कंप्रेसर ऑइल भी चेक करवा लें।
गर्मी के मौसम में कार के ओवर हीटिंग होने का पहला लक्षण यह है कि एयर कंडीशनिंग काम करना बंद हो जाए। अपनी गाड़ी के टेम्परेचर मीटर पर नजर रखें और यदि लाल सुई या डिजिटल काउंटर 50% से ज्यादा दिखा रहा है तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएं। यदि यह निशान 70% से अधिक चला जाए तो गाड़ी बिल्कुल भी नहीं चलाएं, क्योंकि ऐसा करने से उसके इंजन को भारी नुकसान पहुंच सकता और कार में आग भी लग सकती है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…