जयपुर। गर्मियों के मौसम में हीट की वजह से कार की सीट पर बैठना जरा मुश्किल हो जाता है क्योंकि गर्मी की वजह से पसीना आता है. इस परेशानी से बचने के लिए लोग महंगी लग्जरी कारें खरीदने की कोशिश करते हैं. लेकिन अब आपको इतना खर्चा करने की जरूरत नहीं, क्योंकि आपको वो तरीका बता रहे हैं जो आपकी नॉर्मल कार की सीट को AC जैसी ठंडक देने वाली बना देगा.
वेंटिलेटेड सीट फीचर है उपाय
आजकल कारों में वेंटिलेटेड सीट फीचर काफी पॉपुलर हो रहा है. गर्मियों के मौसम में यह फीचर काफी काम भी होता है. दरअसल, जब आप कार में बैठते हैं तो गर्मियों के दौरान आपकी पीठ और नीचे के हिस्से पर पसीना आने लगता है, इससे काफी परेशानी होती है. ऐसे में वेंटिलेटेड सीट का फीचर काम आता है. यह आपकी पीठ और नीचे के हिस्से पर पसीना नहीं आने देता.
ऐसे ठंडी होती है सीट
वेंटिलेटेड सीट फीचर के लिए सीट में छोटे-छोटे छेद दिए गए होते हैं, जहां से एक मोटर फैन का इस्तेमाल करके हवा दी जाती है. यह हवा सीट से बाहर निकलकर उसपर बैठे व्यक्ति की बॉडी तक पहुंचती है. यह प्रीमियम फीचर है, जिसे आमतौर पर या तो कार के टॉप एंड वेरिएंट में दिया जाता है या फिर मिड वेरिएंट से इस फीचर को ऑफर किया जाता है. ऐसे में स्वाभाविक है कि इस फीचर वाली कार की कीमत ज्यादा होगी.
सिर्फ 2700 रुपये का खर्चा
आप बिना वेंटिलेटेड सीट्स वाली कार खरीदें और उसके बाद आप आफ्टरमार्केट इस फीचर को सिर्फ 2700 रुपये में लगा सकते हैं तो शायद आपको यह बात ज्यादा प्रैक्टिकल लगे और किफायती लगे. दरअसल, बाजार में कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, आपकी नॉर्मल कार सीट को वेंटिलेटेड बनाने में मदद करेंगे. इन्हें कार सीट कूलर, सीट कूलिंग कुशन कवर, कूलिंग कार सीट कुशन और कार सीट कूलर पैड आदि नाम से जाना जाता है.
सीट कवर का है सारा कमाल
इनमें एक फैन होता है और सीट कवर में छेद होते हैं, फैन की हवा सीट कवर से होते हुए छोटे-छोटे छेद से व्यक्ति के शरीर तक जाती है. इनका फैन कार से 12वॉट वाले सॉकेट से चलता है. हमने कई ऐसे प्रोडक्टन ऑनलाइन देखे हैं, जिनकी कीमत 2700 रुपये के आसपास है. यानी, आप जिस फीचर के लिए लाखों रुपये ज्यादा देकर कार का टॉप वेरिएंट खरीदेंगे, उस फीचर के मजे आप सिर्फ 2700 रुपये खर्च करके ले सकते हैं.