Tata Motors ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों पर जबरदस्त ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी अपनी चुनिंदा बेस्ट कारों पर एक लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। हालांकि इन कारों को खरीदने के लिए एक शर्त भी है कि आप इन कारों को दूसरे लोगों को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। जानिए इन ऑफर्स और शर्त के बारे में
कितना है ऑफर
टाटा की कारों पर मिल रहे इस ऑफर के तहत कुछ गाड़ियों पर लगने वाले सभी टैक्स को न्यूनतम सीमा तक घटा दिया गया है। इनकी वजह से गाड़ियां सस्ती हो गई हैं। उदाहरण के लिए Tata Tigor के बेसिक वर्जन की मार्केट प्राइस 6,79,000 रुपए है। ऑफर के तहत यह गाड़ी महज 5,72,600 रुपए में मिल रही है। इस तरह इस कार पर सीधे-सीधे 1,24,000 रुपए की बचत हो रही है जो बहुत बड़ा अमाउंट है।
यह भी पढ़ें: सस्ती होगी खाने पीने की चीजें! आम आदमी के लिए खुशखबरी
जानिए किस कार पर कितने की है छूट
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार टाटा की गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स की पूरी डिटेल्स यहां दी गई है, जो आप देख सकते हैं।
- Tata Tigor (Base Model) – 5,72,600 रुपए (मार्केट प्राइस 6,79,900 रुपए)
- Tata Tigor (Top Model) – 6,78,479 रुपए (मार्केट प्राइस 7,99,900 रुपए)
- Tata Punch (Accomplished) – 7,49,800 रुपए (मार्केट प्राइस 8,44,900 रुपए)
- Tata Punch (Top Model) – 8,74,100 रुपए (मार्केट प्राइस 9,84,900 रुपए)
- Tata Harrier (Base Model) – 18,37,200 रुपए (मार्केट प्राइस 19,99,000 रुपए)
- Tata Harrier (Top Model) – 24,30,200 रुपए (मार्केट प्राइस 26,44,000 रुपए)
क्या है कार खरीदने की जरूरी शर्तें
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि कारों की यह कीमत CSD के तहत है। यानि भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के लिए ही यह स्कीम लागू है। सेना से जुड़े सभी योग्य लोग आर्मी कैंटीन से कारों को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर आम जनता के लिए नहीं है।
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 Door की फोटोज हुई लीक, नए लुक के साथ दिखें नए फीचर्स भी
कार खरीदने की दूसरी शर्त यह है कि आर्मी कैंटीन से खरीदने वाले लोग इन गाड़ियों को एक निश्चित टाईम पीरियड़ तक इन्हें किसी दूसरे के नाम नहीं कर सकते। यानि कार जिसके नाम से खरीदी गई है, वही चलाएगा। वह किसी भी हालत में इन कारों को न तो किसी अन्य व्यक्ति को न तो ट्रांसफर कर सकता है और न ही बेच सकता है। ऐसे में केवल एक ही सिचुएशन ऐसी है जिसमें आप इन गाड़ियों का लाभ उठा सकते हैं, यह है कि आपका निकट संबंधी (यथा पिता, भाई, पुत्र, पति, पत्नी आदि) आर्मी में हो और वह इसे खरीद लें। उस स्थिति में आप उससे मांग कर चला सकते हैं।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।