Dubai Police Vehicles: दुबई का नाम दुनिया में आधुनिक टेक्नोलॉजी और शाही वैभव के लिए जाना जाता है। भारत में भले ही पुलिस को जीप या बोलेरो गाड़ी मिलती है, लेकिन दुबई पुलिस की ये गाड़ी आपके होश उड़ा देगी। यदि आप किसी सड़क पर चल रहे हैं और अचानक एक चमकती हुई रोशनी और सायरन के साथ McLaren Artura (मैकलारेन आर्टुरा) आपको रोकना चाहे तो रुक जाए। क्योंकि दुबई पुलिस की ये सबसे महंगी सुपरकार (Dubai Police Vehicles) फीचर्स के मामले में नंबर वन है।
यह भी पढ़ें: Pravaig Defy: अरब के शेखों को पसंद आई ये इंडियन इलेक्ट्रिक कार, अब कंपनी बनाएगी 10 लाख यूनिट्स
दुबई में पुलिस जीप नहीं चलाती है। बल्कि दुबई में रहने वालों को सड़कों पर एक McLaren Artura सुपरकार को निहारने के लिए पुलिस अधिकारी बनना जरूरी है। दुबई पुलिस फोर्स (Dubai Police Vehicles) ने अपने बेड़े में एक बेहद लाजवाब सुपरकार को शामिल किया है। भारत में ये गाड़ी मैकलॉरेन हाइब्रिड सुपरकार आर्टुरा 5.1 करोड़ रुपये की कीमत में उपलब्ध है। यानी दुबई के करीब 22 लाख दिरहम में यह चमचमाती गाड़ी मिलती है।
दुबई पुलिस के शाही बेड़े में शामिल McLaren Artura दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक है। इस शाही सवारी की रफ्तार यानी टॉप स्पीड 205 mph (330 किमी प्रति घंटा) है और यह सिर्फ तीन सेकंड में 60 mph (97 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार तक पहुंचने का माद्दा रखती है। इस हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार की बदौलत दुबई पुलिस का नाम चर्चा में है।
यह भी पढ़ें: UAE News: दुबई के अलावा और क्या है यूएई में, शेखों की दुनिया का सच जान लीजिए
दुबई का मतलब है कि हर चीज़ में लग्जरी को विकसित करना। बुर्ज खलीफा हो या पाम जुमेराह या फिर चमचमाती ऊंची इमारतें, दुबई का नाम दुनिया में विलासिता वाली जिंदगी के लिए सबसे पहले लिया जाता है। दुबई पुलिस के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल मर्री की माने तो मैकलारेन आर्टुरा दुबई के पुलिस अधिकारियों (Dubai Police Vehicles) द्वारा बेहतरीन पुलिस सेवा देने का उदाहरण है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…