जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब हो जाता है, क्योंकि खेतों की सिंचाई के दौरान कई बार मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है और पानी जाने की वजह से किसानों का फोन खराब हो जाता है और कई बार मोबाइल फोन खेतों की बुवाई और अन्य कार्यों के दौरान मिट्टी में गिर जाता है और मोबाइल में मिट्टी और धूल चले जाने के कारण खराब हो जाता है। जिससे किसान भाईयों को आर्थिक नुकसान होता है, लेकिन आज हम किसान भाईयों के लिए तीन ऐसे खास मोबाइल फोन लेकर आए है। जो मोबाइल फोन पानी में गिर जाने के बाद भी खराब नहीं होगा। अगर बुवाई के दौरान ट्रेक्टर के पहीने के नीचे भी आ जायेगा तो भी कुछ नहीं होगा। कंपनी ये स्मार्टफोन खास रूप से किसान भाईयों के लिए लेकर आई है। सिर्फ इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन अधिक तापमान सहने पर भी सक्षम है, अगर यह स्मार्टफोन भीषण गर्मी में भी 1 महीने तक छत पर पड़ा रहे तो भी कुछ नहीं होगा। अगर यह स्मार्टफोन पानी से भरे कुऐ में गिर जाये तो भी कुछ नहीं होगा, अब आप सोच रहे होंगे कि यह स्मार्टफोन कौनसा है, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…….
बता दें कि यह स्मार्टफोन कई खूबियों से लेस है, जो पानी, धूल, मिट्टी से बचाता है। यह स्मार्टफोन रग्ड फोन है, जो साइज में तो छोटा होगा। मगर कंपनी के मुताबिक, यह पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में IP68 और IP69K रेट किया गया है। साथ ही इसमें थर्मल और नाइट विजन कैमरा भी शामिल है। यह MediaTek Dimensity 9300+ के साथ आने वाला पहला रगेड (मजबूत) स्मार्टफोन होगा। जिसमें 16GB रैम के साथ थर्मल व नाइट विजन कैमरे जैसे स्पेसिफिकेशन्स शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन किसान भाईयों के लिए बहुत उपयोगी होगा।
इस स्मार्टफोन को पानी से बचाव के लिए IP68 (30 मिनट के लिए 2 मीटर / 6.6 फीट तक) और IP69K (गर्म पानी के जेट) रेट किया गया है। इसके अलावा, इसने 2m/6.6ft ड्रॉप टेस्ट भी पास किया हुआ है। फोन -30 डिग्री सेल्सियस और 55 डिग्री सेल्सियस के बीच आराम से काम करने का दावा करता है। इसमें मौजूद रियर कैमरा मॉड्यूल में 50-मगापिक्सल 1-इंच Sony IMX989 मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 64-मेगापिक्सल OV64B1B नाइट विजन कैमरा और एक थर्मल कैमरा मौजूद है…… वहीं, फ्रंट में 50-मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर शामिल है।
इस स्मार्टफोन में 10,600mAh क्षमता की बैटरी है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस आती है। यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट वाला 5G फोन है, इसमें NFC के साथ IR ब्लास्टर भी मिलता है। फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन Ulefone Armor 28 Ultra है। जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 93000 हजार रूपए है। वहीं दूसरा स्मार्टफोन Ulefone Armor 28 Pro है……जिसकी बाजार में कीमत करीब 34 हजार रूपए है…….वहीं तीसरा स्मार्टफान Armor Mini 20 है, जो रग्ड फोन है, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 18000 रुपए है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।