चीन की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी First Auto Works (FAW) जल्दी ही भारत में अपनी पहली कार Xiaoma Small Electric Car लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की प्री-सेल्स बुकिंग सितंबर माह से ही स्टार्ट कर दी जाएगी। यह गाड़ी माइक्रो-कार सेगमेंट को टारगेट करते हुए डिजाईन की गई है।
यदि कार बिक्री के आंकड़े देखे जाएंतो जियाओमा कार चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की कीमत भी बहुत कम है। चीन में इसकी कीमत 30 हजार से 50 हजार युआन (भारतीय मुद्रा में लगभग 3.50 लाख से 6.00 लाख रुपए) के बीच है। इस कार में फीचर्स भी दमदार दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: पल्सर 150 है युवाओं की पहली पसंद, कीमत, पावर और माइलेज देख हो जाते हैं दीवाने
कार के एक्सटीरियर डिजाईन ऐलीमेंट्स की बात करें तो इसमें गोल कोनों पर बड़े चौकोर हेडलैंप और एयरोडायनामिकल टायर दिए गए हैं। साथ ही कार के पिछले हिस्से में बंपर और मैचिंग टेल लैंप भी है जो इसे काफी ज्यादा खूबसूरत लुक देता है। इसी तरह इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर भी आरामदेह और सुविधाजनक है।
कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड पर आकर्षक डुअल-टोन थीम है। Xiaoma Small Electric Car को हार्डटॉप और कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। कार की लंबाई 3000 मिमी, चौड़ाई 1510 मिमी, ऊंचाई 1630 मिमी और व्हीलबेस 1,953 मिमी है। कार में 3-Door कॉन्फीगरेशन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Kawasaki ने उतारी नई Electric Bike रिवर्स गियर में भी चलेगी, स्पीड में Bajaj Pulsar को देगी मात
First Auto Works (FAW) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार में 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए दमदार बैटरी दी गई है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 800 से 1200 किलोमीटर तक की डिस्टेंस तय कर सकेगी। कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…