जयपुर। अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स (Ford Motors) ने एकबार फिर से भारत में वापसी की है। गौरतलब है कि इस कंपनी 3 साल पहले भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी। लेकिन, अब कंपनी ने भारत में फिर से वापसी करने की घोषणा की है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से तमिलनाडु सरकार को भी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंप दिया गया है। फोर्ड मोटर्स भारत से एक्सपोर्ट मार्केट के लिए मोटर वाहन बनाएगी। हालांकि, कंपनी के इस कदम से भारत में 18000 लोगों को सीधे तौर पर जॉब मिलेगी।
इंटरनेशनल मार्केट के लिए भारत में करेगी निर्माण
फोर्ड मोटर्स (Ford Motors) ने अपनी चेन्नई स्थित फेसिलिटी का उपयोग इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए विनिर्माण के लिए करेगा। आपको बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान फोर्ड कंपनी के नेतृत्व से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अब ‘मेक इन चेन्नई’ की योजना सामने आई है।
यह भी पढ़ें : FASTag का हो गया खेल खत्म, अब सैटेलाइट टोल सिस्टम से ऐसे कटेगा चार्ज
फोर्ड 18000 लोगों को देगी जॉब
फोर्ड कंपनी (Ford Motors) की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि फोर्ड वर्तमान में तमिलनाडु में वैश्विक व्यापार संचालन में 12,000 लोगों दे रही है। लेकिन, आने वाले 3 वर्षों के दौरान इस संख्या में 2,500 से 3,000 की और बढ़ोतरी होने वाली है। फोर्ड की गुजरात के साणंद में इंजन बनाने वाली यूनिट है जो कि दुनिया भर में फोर्ड का दूसरा सबसे बड़ा सैलेरिड वर्कफोर्स है।
इसलिए भारत में वापसी कर रही फोर्ड
आपको बता दें कि फोर्ड कंपनी (Ford Motors) ने सितंबर 2021 में भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी। इसके बाद कंपनी ने सरकार की PLI योजना में भाग लेने के लिए आवेदन किया, परंतु उसने वैश्विक बाजारों के लिए भारत में EV बनाने की अपनी योजना को ड्रॉप कर लिया। गौरतलब है कि फोर्ड अपने गुजरात प्लांट को टाटा को बेचने के बाद चेन्नई प्लांट को भी बेचने के लिए सज्जन जिंदल के JSW समूह के साथ एक सौदा किया था। हालांकि, इस योजना को पिछले साल ही त्याग दिया गया। उसी समय से फोर्ड की भारत में वापसी के बारे में कयास लगाए जा रहे थे जो अब साकार रूप ले रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।