जयपुर। Helmet Cooler : भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है और लोग परेशान हो रहे हैं। विशेषकर हेलमेट लगाकर धूप में बाइक और स्कूटर चलाने वालों की तो हालत और गर्मी और पसीने के कारण ज्यादा खराब हो जाती है। हेलमेट पहनने की वजह से सिर में पसीना आने से तो कई लोग गंजेपन का तक का शिकार हो जाते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको एक ऐसी छोटी सी डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जो तपती धूप में भी आपके हेलमेट में AC जैसी कूल हवा देती रहेगी और आप आराम से राइड कर सकेंगे।
यह Bluarmor Helmet Cooler है जो हेलमेट में लगाने के लिए ही डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस हेलमेट को AC का रूप दे देता है जिससें ठंडी हवा आती है और चिलचिलाती गर्मी से राइडर को राहत मिल जाती है। यह डिवइस ठंडी, धूल रहित, फ़िल्टर्ड हवा देता रहता है किसी भी फुल फेस हेलमेट से जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Car Care Tips : गर्मियों में सुबह जल्दी या शाम को भरवाएं गाड़ी में तेल, ज्यादा माइलेज समेत मिलेंगे ये 8 फायदे
Bluarmor Helmet Cooler 3 वेरिएंट में उपलब्ध आता है जिनमें BluSnap2, BLU3 A10 और BLU3 E20 शामिल है। यह एक छोटी सी डिवइस है जिसको हेलमेट के फ्रंट में नीचे की तरफ फिट किया जाता है। हालांकि, यह एयर कंडीशनर नहीं बल्कि छोटा बाष्पीकरणीय एयर कूलर है जोकि हेलमेट के chin-mount में फिट किया जाता है।
Bluarmor Helmet Cooler का वजन सिर्फ 260 ग्राम है जिसको चार्ज करके यूज कर सकते हैं। इस बैटरी रेगुलर मोड पर 15 घंटे तक चलती ही जबकि टर्बो मोड पर 7 घंटे और बीस्ट मोड पर 3 घंटे तक चलती है। इस डिवाइस में 3 फैन स्पीड मिलती है, जिसमें Regular, Turbo और Beast शामिल है। यह 2X speed से लैस है। Bluarmor के BLU3 A10 डिवाइस की कीमत 2,299 रुपये से लेकर 3,799 रुपये तक है। यह डिवाइस आप यहां क्लिक करके खरीद सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…