Hero Bike को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी है कि लोगों ने खरीददारी का रिकॉर्ड बना डाला। इस साल फेस्टिव सीजन के सिर्फ 32 दिनों में 14 लोगों ने खरीद डाला। इसमें सबसे अधिक बिकने वाली बाइक Hero Splendor रही जिसको लोगों ने जमकर खरीदा। तो आइए जानते हैं कि हीरो बाइक्स को कितने लोगों ने खरीदा।
सिर्फ 32 दिनों में बिकी 14 लाख Hero Bike
Hero मोटोकॉर्प ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि फेस्टिव सीजन के सिर्फ 32 दिनों के अंदर कंपनी ने भारतीय मार्केट में 14 लाख से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर बेचे हैं। यह हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से की जानी सेल्स को सबसे बड़ा आंकड़ा है। कंपनी इससे पहले किसी भी त्योहारी सीजन में इतने वाहनों की बिक्री नहीं की थी।
2019 में बिकी थी इतनी Hero Bike
यह 32 दिनों का त्योहारी सीजन नवरात्र से लेकर दीवाली के बाद भाई दूज तक चलता है। इस साल कंपनी ने शहर से लेकर गांव तक हीरो बाइक्स की जबरदस्त बिक्री की। कंपनी पिछले साल के फेस्टीव सीजन की तुलना में 19% की अधिक ग्रोथ दर्ज की। हीरो बाइक्स की जबरदस्त मांग की वजह से कंपनी ने इस बार अपना ही सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड 2019 में 12.7 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का था।
यूरोपीय मार्केट मिलेगी Hero Bike
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने पहले ही कह दिया था कि इस साल अर्थव्यवस्था सकारात्मक होने की वजह से घरेलू मार्केट में उसके दोपहिया वाहनों की मांग में अधिक बढ़ोतरी होगी। हीरो मोटोकॉर्प अब यूरोपीय मार्केट में प्रवेश कर रही है। इसको लेकर कंपनी अगले 6 महीनों में कम से कम 100 प्रीमियम रिटेल स्टोर खोलने जा रही है।
यह भी पढ़े: खरीदें 80,000 से कम कीमत में 10 Bikes, ज़िंदगी भर देगी साथ
Hero Splendor की जबरदस्त डिमांड
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी कम्यूटर, स्पोर्ट बाइक्स से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। लेकिन आपको बता दें कि सबसे ज्यादा मांग 100 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स की रहती है। इस वजह से कंपनी अपनी फेमस Hero Bike Hero Splendor की करीब 2 लाख यूनिट्स बेचती है। इसी वजह से यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल है।