Best Selling Bike: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में हर महीने लाखों स्कूटर और बाइक बिकती हैं। ऐसे में टू-व्हीलर मार्केट में पिछले महीने, यानी मई 2023 में भी हीरो मोटोकॉर्प की कम्यूट बाइक Hero Splendor का जलवा रहा और इसे 3.42 लाख लोगों ने खरीदा। हीरो स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के साथ ही बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar), हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और होंडा शाइन (Honda Shine) के साथ ही टीवीएस अपाचे (TVS Apache) जैसी बाइक को पीछे छोड़ दिया। चलिए, आपको पिछले महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर के बारे में बताते हैं।
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, सिर्फ 11000 में ले आएं घर
खरीदने वालों की लगी भीड़
मई 2023 में हीरो स्प्लेंडर को 3,42,526 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हीरो मोटोकॉर्प इंडियन मार्केट में स्प्लेंडर प्लस और स्प्लेंडर एक्सटेक के साथ ही सुपर स्प्लेंडर जैसे मॉडल के कई वेरिएंट्स बेचती है।
होंडा एक्टिवा का भी जलवा कायम
पिछले महीने होंडा का पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा टॉप 10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा और इसे 2,03,365 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में एक्टिवा की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी है। पिछले महीने तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन Bajaj Pulsar रहा, जिसे 128,403 ग्राहकों ने खरीदा।
Hero HF Deluxe भी जीत रही दिल
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों की लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स चौथे नंबर पर रही। एचएफ डीलक्स को पिछले महीने 109,100 ग्राहकों ने खरीदा। 5वे नंबर पर Honda Shine रही, जिसे मई 2023 में 103,699 ग्राहकों ने खरीदा।
ये रहे टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टूव्हीलर्स
भारतीय बाजार में बीते मई 2023 के टॉप सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर TVS Jupiter रहा और इसे 57,609 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद Suzuki Access रहा, जिसे 45,945 ग्राहकों ने खरीदा। बजाज प्लैटिना 8वें नंबर पर रही और इसे 42,154 ग्राहकों ने खरीदा। 9वीं बेस्ट सेलिंग बाइक TVS Apache रही, जिसे 41,995 लोगों ने खरीदा। बीते मई में 10वां बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहन TVS XL रहा, जिसे 35,837 ग्राहकों ने खरीदा।
Hero Splendor Plus की कीमत और माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 73,481 रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 74,801 रुपये है। इस कम्यूटर बाइक की माइलेज 70 kmpl तक की है।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…