हीरो Splendor से 7500 सस्ती है होंडा Shine, ये 5 खूबियां बनाती है सबसे खास

जयपुर। जापान की दोपहिया वाहन कंपनी Honda Motorcycle and Scooter ने Shine 100 बाइक भारतीय मार्केट में उतारी है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Splendor से है. इस बाइक की कीमत करीब 65 हजार रुपये से शुरू होती है. यह बाइक फीचर्स भी शानदार ऑफर करती है. यदि आप भी हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन 100 के बीच कन्फ्यूज हो गए हैं, तो हम आपके लिए दोनों बाइक्स के फीचर्स, इंजन परफॉर्मेंस, माइलेज, और कीमतों की तुलना कर रहे हैं. 

1- होंडा शाइन की कीमत
होंडा की नई 100cc बाइक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है. Hero Splendor Plus की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,420 रुपये है और कई आधुनिक फीचर्स से लैस इसके Xtec वेरिएंट की कीमत 75,840 रुपये है. यानी होंडा की शाइन Splendor से करीब 7,500 रुपये सस्ती है. 

2- होंडा शाइन के फीचर्स
नई होंडा शाइन 100 सेल्फ-स्टार्टर, ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, बाइक हैलोजन हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस में स्विचेबल i3S तकनीक, एक यूएसबी चार्जर, 18 इंच के अलॉय व्हील, एक इंजन कट ऑफ सेंसर और एक साइड स्टैंड इंडिकेटर है. 

3- होंडा शाइन का इंजन 
नई होंडा शाइन 100 में 100cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.6PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में डायमंड फ्रेम के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी हैं. दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस 97.2cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसमें फ्रंट और रियर एक्सल पर क्रमशः टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक यूनिट सस्पेंशन ड्यूटी हैं. दोनों तरफ ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं.

4- होंडा शाइन का माइलेज 
होंडा ने अभी शाइन 100 के माइलेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा किया गया है. वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस 65 किमी/लीटर से 80.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती है.

5- होंडा शाइन का डायमेंशन
Honda Shine 100 का व्हीलबेस 1245mm लंबा, सीट की ऊंचाई 786mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9 लीटर है और इसका वजन 99 किलोग्राम है. स्प्लेंडर प्लस का व्हीलबेस 1236mm, सीट की ऊंचाई 785mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसका वजन 112 किलो है.

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल कंटेंट विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

6 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

7 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

7 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

8 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

9 घंटे ago