जयपुर। Honda Activa भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। यह भारत में Most Popular Scooter बन चुका है और इसकी खूबियों की वजह से लोग इसें सबसे पहले खरीदना पसंद करते हैं। अब माना जा रहा है कि जल्द ही Honda Activa models में इजाफा होने वाला है। इसके इस दीवाली पर Honda Activa 7G मार्केट में आ रहा है। इसी के साथ ही Honda Activa Electric भी मार्केट में धूम मचाने वाला है। Honda Activa Price की बात की जाए तो यह सेगमेंट में कंपीटिटीव होती है। जबकि, Honda Activa Mileage की बात की जाए तो यह काफी इंप्रेसिव होता है। होंडा एक्टिवा स्कूटर के मॉडल्स की बात की जाए तो ये कई सारे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्यों लोग सबसे अधिक Honda Activa Booking करते हैं।
एक्टिवा में कितने मॉडल है? Honda Activa
होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) 4 वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें शामिल हैं होंडा एक्टिवा 125 ड्रम, होंडा एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय, होंडा एक्टिवा 125 डिस्क, होंडा एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट। होंडा एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 88,979 है।
यह भी पढ़ें : Second Hand Bike लेना हुआ आसान, इस तरह ले सकते हैं खरीदने के लिए Online Loan
एक्टिवा 110 सीसी टॉप मॉडल की कीमत (Honda Activa 110 )
भारत में इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 77,710 रुपये से शुरू होती है। होंडा एक्टिवा 6G 109.51cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 7.73 bhp की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क पैदा करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा एक्टिवा 6G दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
यह भी पढ़ें : Second Hand Car कार लेनी है तो ये है सबसे बेस्ट, कीमत 1 लाख से भी कम
एक्टिवा 125 या 6G कौन सा बेहतर है (Honda Activa 125 and Honda Activa 6g compare)
Activa 125 के फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि, होंडा Activa 6G आगे और पीछे केवल 130mm ड्रम ब्रेक के साथ आता है। इन दोनों मॉडल्स में कम रोलिंग प्रतिरोध वाले टायर भी हैं, जिसके कारण दोनों स्कूटर एक बेहतर इंजन दक्षता प्रदान करते हैं।
होंडा एक्टिवा की कीमत क्या है (Honda Activa Price)
होंडा एक्टिवा 125 को कंपनी ने 78,920 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 88,093 रुपये हो जाती है।
सबसे बढ़िया एक्टिवा स्कूटर कौन सी है (Best Honda Activa Model)
इस समय भारत में लाखों होंडा एक्टिवा हैं, जो इसे कई परिवारों के लिए सबसे भरोसेमंद है। वर्तमान होंडा एक्टिवा 6G में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 7.79PS की शक्ति और 8.84Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कम्पनी के दावे के अनुसार 60 kmpl तक का माइलेज मिलता है।
कौन सी एक्टिवा स्कूटी आ रही है (New Honda Activa)
होंडा ने अपने 125cc फैमिली स्कूटर, एक्टिवा 125 का नया 2023 संस्करण लॉन्च करके भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में इजाफा किया है और अब होंडा एक्टिवा 7जी लोगों को खूब पसंद आने वाला है।
होंडा एक्टिवा का नया मॉडल कौनसा है (Honda Activa New Model)
होंडा एक्टिवा स्कूटर के नए वैरिएंट का नाम Honda Activa H-Smart (होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट) है। यह एक्टिवा का नया टॉप-एंड वैरिएंट है। होंडा ने इस स्कूटर को 74,536 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। स्कूटर जनवरी 2022 के आखिर तक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगा।
बैटरी वाली एक्टिवा कितने रुपए की आ रही है (Battery wali Activa ki price)
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत estimate Rs. 1.10 लाख है। ये 1 वेरिएंट ऑप्शंस में उपलब्ध है।
एक्टिवा 125cc कितना एवरेज देती है (Honda Activa 125 average mileage)
Honda Activa 125cc का कुल वजन 111 किलोग्राम है और सामान्य तौर पर ये स्कूटर 45 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।
एक्टिवा की बुकिंग कैसे करें (Honda Activa Booking kaise kare)
आप होंडा एक्टिवा की बुकिंग होंडा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा होंडा टू व्हीलर कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर भी जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।