जयपुर। अब भारत में अब देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति अल्टो 800 नहीं मिलेगी. क्योंकि भारत में ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स और बीएस6 फेज 2 लागू होेने के बाद इसें डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है. अब इसके केवल बचे हुए स्टॉक की ही बिक्री की जा रही है.
सिर्फ 2.5 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है ये कार, ये 13 ड्राइविंग मोड्स बनाते हैं खास
साल 2000 में किया गया था लॉन्च
मारूति अल्टो 800 को कंपनी ने पहली बार देश में 2000 में लॉन्च किया था. एक आदमी की सपनों की कार के तौर पर इस हैचबैक ने जो मुकाम हासिल किया वो किसी माइलस्टोन से कम नहीं है. लंबे समय तक ये न केवल ब्रांड की बल्कि देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है. आखिरी वक्त में इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच दर्ज की गई है.
भूल जाएंगे Ertiga और Creta, इन खूबियों के साथ आ रही है Citroen C3 Plus
मारूति अल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद
अब मारूति अल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है. इसके बाद अल्टो 800 के10 कंपनी की एंट्री लेवल कार हो गई है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.94 लाख रुपये तक जाती है.