Jeep ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई Electric Wagoneer S को लॉन्च कर रही है। यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जो प्रीमियम सेगमेंट में दूसरी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देगी। इस गाड़ी को सबसे पहले न्यूयॉर्क में 30 मई को रिवील किया जाएगा। अमरीका के बाद कनाडा़ तथा अन्य देशों में नई वैगनीर एस को उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Wagon R का इलेक्ट्रिक वर्जन Maruti Suzuki eWX, देखें फीचर्स
Jeep Wagoneer S के स्पेसिफिकेशन्स
नई वैगनीर एस को हाल ही रिलीज हुए STLA लार्ज प्लेटफॉर्म पर डवलप किया गया है। इसका डिजाईन काफी हद तक 1963 जीप वैगनीर से इंस्पायर्ड हैं। यह एक इलेक्ट्रिक SUV कार है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 500 से 650 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकेगी। गाड़ी में 118kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगी जो 4.5kWh प्रति मिटन की दर से स्पीड चार्ज कर पाएगा। नई Wagoneer S महज 3.5 सेकंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
यह भी पढ़ें: नई नहीं पुरानी कार खरीदें, पैसा कम खर्च होगा, ये फायदे भी मिलेंगे
Wagoneer S में मिलेंगे ये फीचर्स
नई वैगनीर एस का इंटीरियर और एक्सटीरियर भी बहुत शानदार है। कार का इंटीरियर काफी स्पेसियस और अट्रेक्टिव है। इसमें 19 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। एक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में कुल 8 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। कार की प्राइस और दूसरी चीजों का खुलासा अभी नहीं किया गया है बल्कि 30 मई को ही रिवीलिंग के साथ ही किया जाएगा।