जयपुर। भारत में एक ऐसी कार युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है जिसें विदेशों में बूढ़े खरीदते हैं। दरअसल, यह गाड़ी लग्जारी कार बनाने वाली कंपनी Lamborghini की है जिसें भारत में इसी सप्ताह लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई कार Lamborghini Urus SE लॉन्च की है जो लग्जरी और महंगी कारों में शुमार है। अब भारत में इस कार की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है।
Lamborghini Urus SE भले ही हाल ही में लॉन्च हुई है, लेकिन पहले से मौजूद लेम्बोर्गिनी कारों की भारतीय मार्केट में बिक्री हाल के वर्षों में काफी बढ़ चुकी है उसमें लगातार तेजी आ रही है। लेम्बोर्गिनी ने पिछले साल भारत में बिक्री का रिकॉर्ड बना बनया जिसके तहत पहली बार बिक्री का आंकड़ा 100 के पार चला गया। 2023 में भारत में कुल 103 लंबोर्गिनी कारें बिकीं। पिछले साल ही ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक कैलेंडर ईयर में भारतीय मार्केट में 100 से अधिक कारें बेच पाई है। जबकि, साल 2022 में कंपनी ने 92 कारें बेची थी।
इसमें एक रोचक बात यह भी सामने आई है कि जो Lamborghini के लिए भारतीय मार्केट को खास बनाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार लेम्बोर्गिनी के एशिया पैसिफिक के डायरेक्टर फ्रांसेस्को स्कैर्डाओनी ने कहा कि जहां दुनिया भर में लेम्बोर्गिनी कारों के खरीदारों की उम्र अधिक होती है वहीं, भारत में उसके उलट तुलनात्मक रूप से काफी युवा लोग अधिक खरीदना पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Ola Electric के शेयरों की हुई फ्लैट एंट्री, लेकिन ये बाइक दिखाएगी दम
स्कैर्डाओनी ने यह भी बताया कि इंटरनेशनल मार्केट्स में लेम्बोर्गिनी की कारों के खरीदारों की औसत उम्र लगभग 50 साल है। पिछले कुछ सालों में भारत में लेम्बोर्गिनी की कारों के खरीदारों की उम्र 40 से 50 साल के बीच में रहती है। लेकिन हाल के वर्षों में यह कम होकर 40 से भी नीचे आ गई है। स्कैर्डाओनी के मुताबिक लेम्बोर्गिनी के सभी मार्केट्स में उसके सबसे कम उम्र के खरीदार भारत में हैं।
आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में लंबोर्गिनी पिछले वर्ष जिन 103 कारों की बिक्री की उनमें से सबसे अधिक कंपनी के मालिकों के द्वारा खरीदी गई। कंपनी मालिकों ने लेम्बोर्गिनी कारों की भारतीय मार्केट में बिक्री में लगभग 46 प्रतिशत योगदान दिया। उसके बाद सबसे अधिक 37 प्रतिशत लोग कंपनियों के प्रबंध निदेशक रहे हैं। वहीं, 9 प्रतिशत लेम्बोर्गिनी कारें सीईओ द्वारा खरीदी गईं। बाकी अन्य ग्राहकों में खेल व मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोग शामिल हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…