जयपुर। लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई धांसू कार रेवुएल्टो लॉन्च की। लम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो का एक्सटीरियर, इंटीरियर, चेसिस समेत इंजन भी नया है। हालांकि, इस कंपनी ने अपनी डिजाइन लैंग्वेज को यथावत् रखा है। लम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो अभी भी नेचुरल एस्पिरेटेड वी12 पावरट्रेन द्वारा संचालित है, लेकिन 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है।
17 किलो हल्का है इंजन
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को एक नए 6.5-लीटर वी12 इंजन से पावर मिलता है, जो 9,250तचउ पर 813आरपीएम और 6,750बीएचपी पर 725एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन एवेंटाडोर के वॉल्ट12 की तुलना में 17 किलोग्राम हल्का है। इसका वजन महज 218 किलो है। इंजन अब एक नए 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो ट्रांसवर्सली माउंटेड है।
बैटरी पावर
इसके बैटरी पैक को 7केडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक फ्लो से चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं। वी12 इंजन उस बैटरी पैक को केवल 6 मिनट में चार्ज कर सकता है।
निखत जरीन ने अपने सपने को कहा टाटा बाय—बाय, गिफ्ट में मिली ये धांसू कार
2.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
इस लंबार्गिनी कार की टॉप स्पीड की बात करें तो लम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटे से अधिक है और यह केवल 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
लाजवाब डिजाइन
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो डिजाइन के मामले में काफी लाजवाब है। इसके पूरे एक्सटीरियर में कई वाय एलिमेंट्स हैं।इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, अलॉय व्हील, एयर इंटेक्स और एलईडी टेल लैंप भी दिए गए हैं। एक बात जो सबसे अलग है वह यह है कि इसमें कोई इंजन कवर नहीं है।
3 स्क्रीन का यूज
इसमें नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है, जिसका इस्तेमाल गाड़ी के ड्राइव मोड्स को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। ड्राइविंग मोड्स की बात करें तो इसमें 13 मोड्स में से चुनाव करना है। इंटीरियर में वाय शेप एलिमेंट्स भी हैं। लेम्बोर्गिनी की इस नई कार में 3 स्क्रीन का यूज किया गया है। पहली स्क्रीन ड्राइवर का डिजिटल डिस्प्ले है, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और नई स्क्रीन पैसेंजर के ठीक सामने है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…