अपकमिंग Mahindra Thar 5 Door की नई फोटोज लीक हो गई हैं। इस गाड़ी को 15 अगस्त 2024 पर लॉन्च किया जाएगा। नई थार को एक प्रीमियम एसयूवी के तौर पर डिजाईन किया गया है जो पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर, ज्यादा कम्फर्टेबल और ज्यादा आकर्षक होगी।
Mahindra Thar के स्पेसिफिकेशन्स
नई एसयूवी डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी ही डवलपर की गई है लेकिन इसमें कुछ एडीशनल फीचर्स जोड़े गए हैं। यह एसयूवी 2.0L पेट्रोल इंजन और 2.2L डीजल इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। साथ ही नई थार स्कोर्पियो N बेस वेरिएंट की तुलना में थोड़ी छोटी होगी।
यह भी पढ़ें: कार की सीट बेल्ट पर होता है ये खुफिया बटन, जानिए इसका चौंकाने वाला फायदा
Mahindra Thar 5 Door में मिलेंगे नए फीचर्स
महिन्द्रा थार की लीक हुई इमेजेज से इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर का काफी कुछ अंदाजा लग रहा है। पैसेंजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इसमें सनरूफ, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के साथ रियर बेंच सीट, रियर एसी वेंट जैसे एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं। थार में 10.2 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है जिस पर कार की पूरी डिटेल्स दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे 4 सस्ती Automatic AC वाली कारें, कीमत 10 लाख से कम
परफेक्ट फैमिली कार के रूप में आएगी मार्केट में
कंपनी अपनी नई एसयूवी को एक परफेक्ट फैमिली कार के रूप में लॉन्च करेगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर सफारी और इनोवा जैसे मॉडल्स के साथ होगी। Mahindra Thar 5 Door की कीमत करीब 11 से 15 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गाड़ी कंपनी की XUV सीरिज के लिए भी खतरा बन सकती है।