जयपुर। मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी नई कार ब्रेजा सीएनजी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड एस-CNG टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है और Maruti Brezza CNG Price 9.14 लाख रुपये रखी गई है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 Km/Kg की है। ब्रेजा सीएनजी इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आई है, क्योंकि लोगों को सीएनजी एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। चलिए, आपको ब्रेजा एस-सीएनजी के सभी वेरिएंट की कीमतें बताते हैं।
Maruti Brezza CNG Price —
— मारुति ब्रेजा एलएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत- 9.14 लाख रुपये
— मारुति ब्रेजा वीएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत- 10.49 लाख रुपये
— मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत- 11.89 लाख रुपये
— मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई एस-सीएनजी डुअल टोन वेरिएंट की कीमत- 12.05 लाख रुपये
Maruti Brezza CNG engine and power
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही S-CNG टेक्नॉलजी लगी है, जो कि 87.8 PS तक की मैक्सिमम पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg की है। ब्रेजा सीएनजी लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।