Maruti Suzuki eWX Electric Car: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की पहली eWX कॉम्पेक्ट SUV होगी। इसे अगले वर्ष लॉन्च किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस मॉडल को हाल ही अप्रैल 2024 में हुए बैंकाक मोटर शो में रिवील किया था।
क्या होंगे Maruti Suzuki Electric Car के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी की नई कार काफी हद तक मौजूदा Wagon R का ही इलेक्ट्रिक मॉडल होगी। नई eWX कार वास्तव में एक Kei कार होगी जो टोयोटा के 27PL प्लेटफॉर्म पर डवलप की गई है। भारत में इसके डिजाईन को पेटेंट के लिए फाइल किया गया है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने खरीदी ये चमचमाती कार, जानिए पसीने छुड़ा देने वाली कीमत और खूबियां
नई इलेक्ट्रिक कार की डिजाईन भी होगी खूबसूरत
कंपनी द्वारा रिवील की गई डिटेल्स में नई कार का शानदार लुक देखने को मिला है। इसमें लंबे विंडो ग्लास के साथ अट्रेक्ट्रिव एलॉय व्हील दिए गए हैं। कार का इंटीरियर भी ग्रीन थीम पर डिजाईन किया गया है। कार में लंबी टच स्क्रीन है जो इंफोटेनमेंट होने के साथ-साथ स्पीडोमीटर (यानि कार की स्पीड दर्शाने वाला यंत्र) का भी काम करेगी।
अभी नई eWX कार की बैटरी डिटेल्स और रेंज की जानकारी नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कार करीब 230 किलोमीटर की रेंज देगी। चूंकि यह एक SUV होगी तो इसमें बैटरी पैक भी दूसरी कारों की तुलना में बड़ा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: नई नहीं पुरानी कार खरीदें, पैसा कम खर्च होगा, ये फायदे भी मिलेंगे
बजट के हिसाब से सस्ती होगी नई कार
कंपनी ने अभी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर किसी भी तरह की डिटेल शेयर नहीं की है परन्तु ज्यादा रेंज और बड़े बैटरी पैक के चलते कार की कीमत मारुति की दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। माना जा रहा है कि कार की एक्स-शोरुम कीमत 10 से 12 लाख रुपए के बीच रह सकती है।
गाड़ियों से जुड़ी लेटेस्ट रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।