जयपुर। भारत में इस समय 3 कारें ऐसी है जिनको लेकर लोगों जबरदस्त क्रेज है। इनमें से सबसे शानदार कार है मारुति स्विफ्ट। यह मार्च 2023 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन रही है। आपको बता दें कि मार्च में 17,559 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी। इस कार ने अपना रुतबा एकबार फिर दिखाया है और देश के हजारों लोगों की फेवरेट कार बन गई। ऐसे में आइए जानते हैं देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में –
1- मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मार्च 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 17,559 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल मार्च महीने में इसकी केवल 13,623 यूनिट ही बिकी थी। पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले स्विफ्ट की इस साल मार्च में बिक्री 20 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ी है।
2- मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 17,305 लोगों ने खरीदा। पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में वैगनआर की बिक्री 20 फीसदी से ज्यादा घटी है। पिछले महीने, यानी मार्च 2023 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति सुजुकी ब्रेजा रही, जिसे 16,227 ग्राहकों ने खरीदा।
3- मारुति बलेनो
मारुति बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। बलेनो को पिछले महीने 16,168 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत और माइलेज
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपये है। स्विफ्ट की माइलेज 22.56 किमी प्रति लीटर से लेकर 30.9 किमी प्रति किलो है।
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…