नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता और बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अब 2 ऐसी धांसू कारें लेकर आ रही हैं जो मार्केट से दूसरी कारों का पत्ता साफ कर देंगी. दरअसल, मारुति स्विफ्ट और डिजायर के हाईब्रिड वेरिएंट जल्द ही लॉन्च किए जा रहे हैं. खबर है कि ये दोनों ही कारें 35 से 40 किमी का माइलेज देंगी. यही इनकी सबसे बड़ी खूबी मानी जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इनकी 5 सबसे खास बातें—
1. माइल्ड हाईब्रिड इंजन
कंपनी ने फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं ये दोनों ही कारें माइल्ड हाईब्रिड इंजन या स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन के साथ आ सकती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ग्रैंड विटारा की तरह ही माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड के ऑप्शन के साथ स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च होंगी.
2. ये होगा इंजन में बदलाव
मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर हाईब्रिड इंजन दिया जाएगा. खबर है कि इस इंजन के साथ 2024 में स्विफ्ट और डिजायर के साथ ही मारुति की कई अन्य गाड़ियों में भी ये इंजन देखा जा सकता है. ये इंजन जबरदस्त माइलेज देने वाले होंगे.
3. दो गाड़ियां पहले से हाईब्रिड
आपको बता दें कि मारुति की हाईब्रिड टेक्नोलॉजी वाली दो गाड़ियां पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं. मारुति ने सियाज और ग्रैंड विटारा में हाईब्रिड इंजन दिया है. इसमें स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाईब्रिड के ऑप्शन हैं.
4. कीमत भी कम
मारूति हाईब्रिड टेक्नोलॉजी पर टोयोटा के साथ मिलकर काम कर रही है. इस वजह से इन कारों की लागत ज्यादा नहीं होगी. मारूति स्विफ्ट और डिजायर दोनों के मॉडल 7.5 लाख रुपये तक की शुरूआत कीमत मे लॉन्च किए जा सकते हैं.
5. आकर्षक डिजाइन
आपको बता दें कि मारूति डिजायर और स्विफ्ट का डिजाइन भी आकर्षक होगा. यदि ऐसा होता है तो हाईब्रिड इंजन के साथ आने वाली कार में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा. वहीं डिजायर लंबे समय से डिजाइन का बदलाव मांग रही है और इस बार कंपनी इसको पूरी तरह से बदल सकती है.