Maserati MSG Racing 11th Season : नई दिल्ली/जयपुर। एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैम्पियनशिप नए रोमांचक अध्याय की शुरूआत करने जा रही है, इस बीच वीटी मार्केट्स ने मासेराटी एमएसजी रेसिंग (Maserati MSG Racing) के 11वें सीजन के साथ साझेदारी जारी रखने की घोषणा की है, जिसकी शुरूआत 7 दिसम्बर 2024 को साओ पाउलो में होगी। शानदार 10वें सीज़न के बाद हम पूरे जोश और उत्साह के साथ मासेराटी एमएसजी रेसिंग के नए सीज़न से जुड़ने के लिए तैयार हैं। जीत और उत्साह से भरपूर साझेदारी जो 11वें सीजन में भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
10वें सीजन के दौरान टीम ने टोकियो में पहले ई-प्रिक्स में ऐतिहासिक जीत हासिल की। वीटी मार्केट्स के लिए गर्व की बात है कि इसे टीम के साथ साझेदारी जारी रखने और उनकी सफलता में फिर से सहयोग प्रदान करने का मौका मिला है। उद्योग जगत के दो दिग्गजों- फॉर्मूला ई और वीटी मार्केट्स- के बीच यह साझेदारी बेहतरीन साबित हुई है।
आगे का मार्ग
हमें विश्वास है कि 11वां सीजन हमें कामयाबी की नई उंचाईयों पर ले जाएगा क्योंकि 2024/25 फॉर्मूला ई सीजन के लिए स्टॉफेल वेंडोर्न और जैक ह्युजेज टीम में शामिल होने वाले हैं। स्टॉफेल और जैक दोनों शानदार सीजन के लिए तैयार हैं, जहां दर्शकों को जैन3 ईवो कार की शुरूआत और रोमांच से भरपूर 17 रेसों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। हमें खुशी है कि ये बेहतरीन ड्राइवर 2024/25 फॉर्मूला ई कैंपेन में वीटी मार्केट्स और मासेराटी एमएसजी रेसिंग (Maserati MSG Racing) का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।
जैन 3 ईवो कारें, ड्राइवर सूट और टीम गियर इस सीज़न के आकर्षण केन्द्र होंगे, जो इस अवधारणा पर आधारित हैं कि मोटरस्पोर्ट और फाइनैंस दोनों सटीकता, परफोर्मेन्स एवं अवसर के कोर मूल्यों पर आधारित हैं। 11वें सीज़न में रिकॉर्ड-तोड़ 17 रेसें होंगी, जिसकी शुरूआत 7 दिसम्बर 2024 को साओ पाउलो, ब्राज़ील में सीज़न ओपनर के साथ होगी। यहां से टीम दुनिया भर में रेस करेगी और वीटी मार्केट्स के सहयोग से जीत के पथ पर आगे बढ़ेगी। इनोवेशन, परफोर्मेन्स और स्थायित्व, इस साझेदारी के मूल आधार हैं। मासेराटी एमएसजी रेसिंग ने आधुनिक टेक्नोलॉजी और सर्वोच्च परफोर्मेन्स के साथ मोटरस्पोर्ट की सभी सीमाओं को पार कर लिया है, वहीं वीटी मार्केट्स ने भी ऑनलाईन ट्रेडिंग को नया आयाम देकर इसे अधिक सुलभ, प्रभावी एवं यूज़र के अनुकूल बनाया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।