जयपुर। जर्मन कार विनिर्माता कंपनी Mercedes-Benz भारत में अगले एक साल के अंदर धमाल मचाने वाली है. क्योंकि यह कंपनी एकसाथ 4 नई Electric Cars पेश करने जा रही है. इस संबंध में कंपनी कहा है कि वो भारतीय बाजार में EQS और EQB जैसे मॉडलों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल रही प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं और अब वो 4 और गाड़ियां पेश करने जा रही है. अभी मर्सिडीज बैंज भारज में 4 ईवी मॉडल- EQS, EQB, EQC और EQS AMG की बिक्री कर रही है.
भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट
Mercedes-Benz कंपनी को उम्मीद है कि साल 2027 तक भारत में कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 25 प्रतिशत हो जाएगा. ऐसे में उसें उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी भारत वैश्विक स्तर पर उसका सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार होगा.
बिक्री बढ़ाने पर ध्यान
आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2021 में 11,242 यूनिट्स की बिक्री की थी. यह आंकड़ा 2022 में 41 प्रतिशत बढ़कर 15,822 यूनिट्स पर पहुंच गया था. अब कंपनी भारतीय बाजार में नए प्रोडक्ट पेश करके अपनी बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.