MG Motor India ने अपनी कॉमेट ईवी कार की बुकिंग शुरू कर दी है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसको आप सिर्फ 11,000 रूपये का भुगतान करके अपने घर ला सकते हैं। कंपनी ने इस कॉमेट ईवी को पिछले महीने 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। ईवी सेगमेंट में यह साइज में सबसे छोटी ईवी है, जो पेस, प्ले और प्लश नाम के तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी। कॉमेट ईवी के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।
इतनी सस्ती है ईवी कार
कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमतें केवल पहली 5,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी। इसके बाद एमजी मोटर द्वारा इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। 8 लाख रुपये से कम कीमत में कॉमेट ईवी टाटा टियागो ईवी से 70,000 रुपये से सस्ती है।
ऐसे करें बुकिंग
एमजी कॉमेट ईवी को ऑनलाइन बुक करने के लिए एमजी मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 'ई-बुक योर एमजी' विकल्प चुनना होगा और कॉमेट ईवी के वैरिएंट को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप बुकिंग अमाउंट का पेमेंट ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।
ये है बैटरी पैक और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस होगी। बैटरी की IP67 रेटिंग है और इसे 8 साल या 1.20 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश किया गया है। MG का वादा है कि इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
हीरो स्पलेंडर का फिर धमाका! ऐसे पेटा्रेल मॉडल को ऐसेस बनाएं इलेक्ट्रिक
पॉवर और स्पीड
कॉमेट ईवी एक सोलो इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो 41hp तक की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कॉमेट ईवी की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक कार तीन ड्राइव मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आएगी।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…