विश्व की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी Kawasaki ने मार्केट में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक Kawasaki Ninja E1 और Kawasaki Z E1 लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी इन बाइक्स की जानकारी देते हुए उनकी फोटोज भी जारी की हैं। जानिए इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, बैटरी पावर और कीमत के बारे में
ऐसा होगा नई बाइक का डिजाईन
इन्हें युवाओं को टारगेट करते हुए डिजाईन किया गया है। कावासाकी की इन बाइक्स का डिजाईन काफी हद तक Ninja 400 और Z400 से मिलता-जुलता ही होगा। हालांकि दोनों मॉडल्स में अंतर साफ तौर पर देखा जा सकेगा। इनमें मैटेलिक ब्राइट सिल्वर और मैटेलिक मैट लाइम ग्रीन कलर थीम यूज की गई है।
यह भी पढ़ें: पल्सर 150 है युवाओं की पहली पसंद, कीमत, पावर और माइलेज देख हो जाते हैं दीवाने
ये होंगे नई बाइक्स के फीचर्स
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई बाइक्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ABS जैसे कई नए एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं। दोनों बाइक में डिजीटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा जिस पर आप पूरी इंफॉर्मेशन देख सकेंगे। बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। साथ ही साइड में एक E-Boost बटन भी दिया गया है जिसे दबाते ही बैटरी 12bhp का आउटपुट देना शुरु कर देगी और बाइक फुल स्पीड में दौड़ेगी। हालांकि इस फीचर के प्रयोग से रेंज कम होगी। सबसे बड़ी बात बाइक में एक वॉक मोड भी दिया गया है जिसकी सहायता से बाइक को रिवर्स गियर में भी चलाया जा सकेगा।
बैटरी पॉवर भी होगी दमदार
कंपनी की दोनों बाइक्स में ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं जो 6.7bhp से लेकर 12bhp तक की पावर जनरेट कर सकेंगी। Kawasaki Ninja E1 और Kawasaki Z E1 में बैटरी सेपरेबल होगी यानि उन्हें गाड़ी से अलग करके चार्ज किया जा सकेगा जो इसे ज्यादा सुविधाजनक बनाता है।
यह भी पढ़ें: सूटकेस में बदल जाती है ये बाइक, खूब खरीद रहे लोग
सबसे पहले ब्रिटेन में होंगी लॉन्च
वाहन निर्माता कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी इन बाइक्स को यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इन्हें दुनिया के दूसरे देशों में उतारा जाएगा। बाइक्स की कीमत की अभी घोषणा नहीं की गई है, उन्हें गाड़ी लॉन्चिंग के वक्त ही जारी किया जाएगा।