OLA Electric लंबे समय से जिस ईवी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार किया जा रहा था जो अब खत्म हो चुका है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हो चुकी है। इस कंपनी के आईपीओ को 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के जरिए 76 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए गए हैं। BSE पर इसकी एंट्री 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये हुई है। आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन मिला है। हालांकि, आईपीओ खुलने से पहले इसकी जीएमपी 16.50 रुपये थी और जब बंद हुआ तो यह गिरकर (-) 3 रुपये पर आ गया।
अब शेयरों की बात करें तो फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 79.15 रुपये पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 4.14 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर 7 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। Ola Electric इस 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक ऐसे सेगमेंट में प्रवेश करेगी, जिसमें फिलहाल भारत के टॉप-3 दोपहिया वाहन निर्माताओं में से कोई भी नहीं है।
यह भी पढ़ें : चीन में फर्राटे से दौड़ रही बिना ड्राइवर की कार!, Video में देखें कैसे करती है काम
ओला ने टीजर इमेज का एक नया सेट शेयर किया है। इसमें आगामी इलेक्ट्रिक बाइक Ola S1 Pro Gen 2 के बारे में कई विवरण बताए गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल इसी दिन आयोजित एक इवेंट के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के 4 वेरिएंट प्रदर्शित किए थे। इस कंपनी ने पुष्टि की थी कि उसकी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आगामी इलेक्ट्रिक बाइक Ola S1 Pro Gen 2 की टेस्ट राइड लेते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की है। लॉन्च की तारीख तक इसके वेरिएंट और प्रोडक्शन-रेडी लुक को गुप्त रखने के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को छिपाने के लिए इमेज को सावधानी से धुंधला कर दिया गया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन एलीमेंट को दिखाते हुए 4 इमेज का एक सेट शेयर किया है। इनमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की फ्रंट नोज शामिल है, जिसमें हेडलाइट्स, सीट और टेललाइट होंगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…