जयपुर। अयोध्या में Ram Mandir के उद्घाटन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन उससे पहले यहां पर एक Royal Car आ रही है जो सबको चौंकाने वाली है। जिस तरह राम मंदिर की चर्चा है ठीक वैसे ही इस रॉयल कार की भी चर्चा होने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार की खूबियां ही ऐसी हैं जो हर किसी का दिल जीत लेंगी। यह कार धांसू कार Rolls Royce Spectre Electric है जो बेहद ही खास है। रॉल्स रॉयस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो 19 जनवरी को भारतीय मार्केट में उतारी जा रही है। यह रॉल्स रॉयस फैंटम और घोस्ट के बीच की कार है जिसकी कीमत लगभग 7 से 9 करोड़ रुपये एक्स शोरूम होगी।
यह भी पढ़ें : अब आ रही Royal Enfield की Goan Classic 350, देखें खूबियां
दमदार 4WD कार है Rolls Royce Spectre Electric
रोल्स रॉयस की अन्य कारों से स्पेक्टर इलेक्ट्रिक अलग है क्योंकि इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी वजह से यह एक दमदार 4WD कार है। इस ईवी कूप में एक पॉवरफुल 430 किलोवाट और 900 एनएम ड्राइवट्रेन दिया गया है। यह कार सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस नई रॉलस रॉयस कार में 323 मील (520 किमी) की रेंज मिलती है क्योंकि इसमें 102 किलोवाट की एक दमदार बैटरी लगी है।
Rolls Royce Spectre Electric कई खूबियों से लैस
Rolls Royce Spectre Electric का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें अब तक की सबसे चौड़ी रोल्स-रॉयस ग्रिल दी गई है। स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी अपने शार्प पंखों के साथ बेहतर एरोडायनामिक्स मिलता है। यह इसको अब तक का सबसे एयरोडायनेमिक रोल्स-रॉयस बनती है। रोल्स-रॉयस ने स्पेक्टर के इंटीरियर के लिए बहुत सारे खास एलिमेंट्स जोड़े हैं। स्पेक्टर स्टारलाईट दरवाजों से भी लैस है।
यह भी पढ़ें : 2024 में भारत आ रही ये 3 धांसू Electric Cars, देखें खूबियां
रॉल्स रॉयस स्पेक्टर स्पिरिट से लैस
रॉल्स रॉयस स्पेक्टर स्पिरिट से लैस है, जो व्हीकल कार्यों को संभालने वाला और व्हिस्पर एप्लिकेशन के साथ इंटीग्रेटेड सिस्टम है। यह फीचर यूजर को दूर से ही इस कार जुड़ने और इस लग्जरी कार के साथ रियल टाइम पहुंच का एक्सेस देता है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अपग्रेड के साथ प्लेनर सस्पेंशन सिस्टम, स्पेक्टर के 2,975 किलोग्राम वजन को भी आराम से संभाल सकती है।