रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस संबंध में सोशल मीडिया वेबसाइट X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। गुरिल्ला की लॉन्चिंग से पहले की इसके कई फोटोज और फीचर्स लीक हो चुके हैं जो बताते हैं कि यह जबरदस्त और दमदार गाड़ी होगी। जानिए इसकी लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में
कब होगी Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च
कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 17 जुलाई को बर्सिलोना में लॉन्च होने वाली गुरिल्ला 450 बाइक के लिए तैयार रहे। ट्वीट आप यहां भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 जुलाई को आएगी दुनिया की पहली Bajaj CNG Bike, फीचर और माइलेज हैरान कर देंगे
#Repost via @govindarajan52
It’s time! Get ready for the launch of the Guerrilla 450 on 17th July, Barcelona 🇪🇸#Guerrilla450 #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/4WLefN1wAK
— Royal Enfield (@royalenfield) June 28, 2024
गुरिल्ला 450 में मिलेंगे ये फीचर्स
अभी तक लीक हुई जानकारी में कहा गया है कि नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 8000rpm पर 40bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक के इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा जिसके साथ स्लीपर और असिस्ट क्लच अटैच होंगे। इनके अलावा भी बाइक में राइड मोड्स, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट और फ्लोटिंग सर्कुलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Kawasaki ने उतारी नई Electric Bike रिवर्स गियर में भी चलेगी, स्पीड में Bajaj Pulsar को देगी मात
#Repost via guymartinofficial
Last time I was on a Royal Enfield was at Rider Mania in 2014, got the chance to try out their upcoming roadster and it was spot on. 👍🏻#Guerrilla450 #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/wzGvKvtvpH
— Royal Enfield (@royalenfield) June 28, 2024
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।