नई दिल्ली। हेलमेट और राइडिंग गियर बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Steelbird ने ग्लोबल मार्केट में छा जाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी के तहत वो आने वाले 18 महीने में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपासिटी को बढ़ाकर 40,000 हेलमेट प्रतिदिन करने की योजना पर काम कर रही है। स्टीलबर्ड ने हाल ही में ईसीई सर्टिफाइड हेलमेट लॉन्च किए हैं और इसके तहत वो दुनियाभर के मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।
क्वॉलिटी पर ध्यान
स्टीलबर्ड इनोवेशन और क्वॉलिटी पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके कि ग्लोबल ब्रैंड के रूप में उसकी इमेज और बेहतर हो सके।आपको बता दें कि स्टीलबर्ड यूरोपियन मार्केट की प्रमुख शर्तों को ध्यान में रखते हुए ईसीई सर्टिफाइड हेलमेट बना रही है। स्टीलबर्ड ने ऐसे समय में इसपर और ज्यादा ध्यान दिया है, जबकि पिछले एक साल में आईएसआई सर्टिफाइड हेलमेट की मांग में दो गुना बढ़ोतरी देखी गई है।
ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को पूरा
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई क्वॉलिटी और सेफ्टी से भरपूर हेल्मेट्स की मांग और भी ज्यादा बढ़ी है। ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को पूरा करने वाले हाई क्वॉलिटी हेल्मेट्स बनाने के लिए स्टीलबर्ड की प्रतिबद्धता ब्रैंड को इस मांग को पूरा करने के लिए मजबूत स्थिति में बनाए रखती है।
हेलमेट की बढ़ती मांग
स्टीलबर्ड हाईटेक इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर का कहना है कि हम हेलमेट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
ईसीई सर्टिफाइड हेलमेट
अपने हालिया ईसीई सर्टिफाइड हेलमेट लॉन्च के जरिये हमारा लक्ष्य ग्लोबल मार्किट पर कब्जा करना और अपने ग्राहकों को बेस्ट क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स पेश करना है। भारत की जनता के लिए बेहद आकर्षक कीमत पर हमारा नया एसबीए-19 फ्लिप अप हेलमेट हमारे इस विस्तार योजनाओं में अहम योगदान देगा। एसबीए-19 फ्लिप अप हेलमेट स्टाइल, सेफ्टी और अफॉर्डेबिलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आया है।