जयपुर। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी कार के नए डार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस नए डार्क एडिशन में कुछ ख़ास शामिल किए हैं. इसके साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. नई नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क एडिशन को दो वेरिएंट में लाया गया है जिनमें एक क्सजेड प्लस लग्ज़री वेरियंट है जिसकी कीमत 19.04 लाख रुपये और दूसरा 7.2केडब्ल्यू है जिसकी कीमत 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
1. टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन के फीचर्स
टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स को कंपनी ने करीब एक साल पहले मार्केट में पेश किया था. हालांकि अब, इसके डार्क, रेड डार्क, काजिरंगा और जेट एडिशन को भी थोड़ा अपडेट किया गया है लेकिन डार्क एडिशन में नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो कि सेग्मेंट में सबसे बड़ा है. फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वॉयस असिस्टेंट, अपग्रेटेड रिवर्स कैमरा, स्पेशल ईवी डिस्प्ले थीम, वायरलेस कनेक्टिविटी. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी अब 6 अलग-अलग भाषाओं में कमांड ले सकती है, जहसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश शामिल है.
2. नई टचस्क्रीन समेत ये है खास फीचर्स
नई टचस्क्रीन के अलावा, इंटीरियर को अन्य डार्क एडिशन मॉडल के समान ही तैयार किया गया है. इसमें ईवी के ट्राई-एरो पैटर्न और एसी वेंट्स के चारों ओर ब्लू हाइलाइट्स द्वारा एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. यहां तक कि सीटों को नीले रंग की सिलाई के साथ काले रंग में फ़िनिश किया गया है, और हेड रेस्ट्रेंट पर डार्क सिलाई की गई है.
3. टाटा नेक्सॉन ईवी पावर और परफॉर्मेंस
कंपनी ने इस डार्क एडिशन के मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह 40.5केडब्ल्यूएच की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143एचपी की पावर और 250एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर रेंज के साथ आती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें सिटी, इको और स्पोर्ट शामिल हैं.
4. टाटा नेक्सॉन ईवी चार्जिंग टाइम
टाटा नेक्सॉन मैक्स डार्क को बतौर स्टैंडर्ड दो चार्जर दिए गए हैं इनमें एक 3.3केडब्ल्यू की क्षमता का और दूसरा 7.2केडब्ल्यू की क्षमता का चार्जर. छोटे चार्जर से इसकी बैटरी तकरीबन 15 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत से चार्ज होती है, जबकि हैवी चार्जर के साथ, इसे 0-100 प्रतिशत से चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है. ये डार्क एडिशन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 56 मिनट में ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…