Tata Tamo एक ऐसी कार है जो करोड़ों की लैम्बॉर्गिनी कार के होश उड़ा देने वाली है। टाटा कंपनी ने अपनी इस कार को पहली बार जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। यह टाटा की नई स्पोर्ट्स कार है जो भारत में किसी भी वक्त एंट्री कर सकती है। क्योंकि ग्राहक इस कार की लॉन्चिंग को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…
Tata Tamo 2017 में जिनेवा मोटर शो में हुई शोकेस
आपको बता दें कि Tata Tamo को 2017 में आयोजित जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था। यह टाटा की पहली स्पोर्ट्स कार है। उस समय इस कार को टाटा Racemo नाम दिया गया था। यह 2 सीटों वाली स्पेशल स्पोर्ट्स कार है जिसका एक लैम्बॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार जैसा है। यह शोकेस होते भारत समेत दुनिया में हड़कंप मच गया था। क्योंकि यह टाटा कार इतनी ज्यादा स्टाइलिश थी कि लोग इसकी लॉन्चिंग को लेकर इंतजार करते रहे। ऐसा इसलिए की इस कार डिजाइन लोगों के बीच काफी हिट हो गया था।
Tata Tamo कीमत
आपको बता दें कि टाटा रेसमो एक सब-4 मीटर कार है। इस वजह से इसे विदेशी स्पोर्ट्स कारों की तुलना में कम कीमत पर बेचा जाना था। ऐसा इसलिए संभव होता क्योंकि कंपनी का टैक्स बच जाता। इस वजह से टाटा टेमो कार की कीमत लगभग 25 लाख रुपये होती।
Tata Tamo की डिजाइन
इस नई Tata Car का डिजाइन बहुत ही शानदार है। यह एक ऐसी स्पोर्ट्स कार है जिसमें ना के बराबर ग्राउंड क्लियरेंस है। यही सबसे बड़ी वजह है कि ये कार भारतीय सड़कों के अनुसार खराब फिट नहीं बैठ पाती। इस कार में बटरफ्लाई डोर भी दिए गए हैं। जिस वजह से इसकी स्पोर्टिनेस और भी ज्यादा बढ़ गई।
Tata Tamo का इंजन और पावर
नई और छोटी टाटा कार में टाटा नेक्सॉन का 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो जबरदस्त पावरफुल है। इस टाटा स्पोर्ट्स कार में पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा मोटर्स यह कार रियर-व्हील ड्राइव फीचर के साथ भी आई थी।