जयपुर। Top 10 Cars : भारत में हैचबैक कारें बहुत अधिक संख्या में खरीदी जाती है जिस वजह से ये पॉपुलर भी हैं। हैचबैक कारें छोटी साइज व कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से सिटी ड्राइव के लिए बहुत ही सुविधाजनक होती हैं। इसके साथ ही इन कारों की कीमतें भी कम होती है जिस वजह से लोग इन्हें आसानी से खरीद लेते हैं। भारत हैचबैक कारें बनाकर बेचने वाली कंपनियों में मारूति सुजुकी, टाटा व हुंडई कंपनियों का दबदबा है। लोग सबसे ज्यादा इन्हीं कंपनियों की कारें खरीदते हैं क्योंकि इनकी मार्केट वेल्यू भी ज्यादा होती है। ऐसे में आइए जानते हैं देश की टॉप 10 कारों (Top 10 Cars) के बारे जिनकी पिछले महीने जबरदस्त बिक्री हुई।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
इस कार को पिछले जुलाई 2024 में 16,854 ग्राहकों ने खरीदा। यह देश की नंबर 1 हैचबैक कार है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
यह आम लोगों की फेवरेट कार है जिसको पिछले महीने 16,191 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में सालाना रूप से करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी बलेनो
इस कार को जुलाई माह में 9309 ग्राहकों ने खरीदा जिसके चलते यह देश की तीसरे सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी है।
यह भी पढ़ें : HSRP नंबर प्लेट के लिए siam पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, नहीं कटेगा चालान
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
इस कार की पिछले महीने यानि जुलाई में 7353 यूनिट बिकी जो कि 3.58 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है।
टाटा टियागो
यह भारत की 5वीं बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार है जिसें 5665 ग्राहकों ने खरीदा। टियागो कार के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की बिक्री में संयुक्त रूप से सालाना 37 प्रतिशत की कमी हुई है।
हुंडई आई20
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 की जुलाई में 4937 यूनिट बिकी है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस
हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड आई10 नियॉस कार की जुलाई में 4922 यूनिट बिकी।
टोयोटा ग्लैंजा
इस नई टोयोटा कार की बीते जुलाई में 4836 यूनिट बिकीं।
टाटा ऑल्ट्रोज
टाटा ऑल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक की पिछले महीने जुलाई में 3444 यूनिट बिकी है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार एस-प्रेसो की 2607 यूनिट जुलाई महीने में बिकी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।