जयपुर। Trains Cancelled : दिवाली के त्योंहार पर घर जाने वालों के लिए जरूरी खबर है, क्योंकि इस मौके पर 22 ट्रेनों में बदलाव हो चुका है। ऐसे में इन ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए यह खबर पढ़ लेना बहुत ही जरूरी है अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस समय राजस्थान में जयपुर जंक्शन पर पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर जंक्शन की बिल्डिंग नए सिरे से बनाई जा रही है। इसको लेकर अलग-अलग सेक्शन में निर्माण कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि लगभग 3 माह पूर्व प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर निर्माण कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया था। अब 18 नवंबर से लगभग 2 महीने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। जयपुर जंक्शन पर लगभग 750 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्य की वजह से नवंबर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। हालांकि, वर्तमान में त्योहारी सीजन की वजह से इस कार्य को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। हालांकि, फिर भी कई ट्रेनें प्रभावित होने वाली है जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ने वाला है।
आपको बता दें कि लगभग साढ़े 3 साल की अवधि में जयपुर जंक्शन का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमें स्टेशन की फर्स्ट एंट्री और सेकंड एंट्री दोनों तरफ नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, साथ ही यहां एयर कॉनकोर्स भी बनाया जा रहा है। एयर कॉनकोर्स बनाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर पिलर निर्माण और कॉनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 18 नवंबर से लेकर 14 जनवरी तक किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 4 ट्रेनें पूर्ण रूप से रद्द की जा रही है, वहीं 12 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से इसको लेकर यात्रियों की परेशानी माना जा रहा है।
04703 बठिण्डा-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
04704 जयपुर-बठिण्डा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
09639 मदार-रेवाडी 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
09640 रेवाडी-मदार 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
इनके अलावा जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 12 ट्रेनों को इस अवधि में परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। जैसे कि बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रूट से संचालित होगी। अजमेर-शोलापुर-अजमेर ट्रेन अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें : Kirodi Meena का डोटासरा पर पलटवार, कहा- हां जाग गई भवानी, पेपर लीक करने वालों को नहीं छोडूंगा
14715 हिसार-जयपुर 18 नवंबर से 12 जनवरी तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी
14734 जयपुर-बठिण्डा 19 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी बठिंडा
19721 जयपुर-बयाना 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दुर्गापुरा से जाएगी बयाना
19722 बयाना-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दुर्गापुरा में होगी टर्मिनेट
04173 मथुरा-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा में होगी टर्मिनेट
04174 जयपुर-मथुरा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी मथुरा
14733 बठिण्डा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक खातीपुरा में होगी टर्मिनेट
14716 जयपुर-हिसार 29 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी हिसार
22933 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक सांगानेर में होगी टर्मिनेट
22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक सांगानेर से जाएगी बांद्रा
19711 जयपुर-भोपाल 29 नवंबर से 13 जनवरी तक कनकपुरा से जाएगी भोपाल
19712 भोपाल-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक कनकपुरा में होगी टर्मिनेट
इनके अलावा रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट-रामेश्वरम ट्रेन फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली ट्रेन रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। जबकि जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– 22175 नागपुर-जयपुर 28 नवंबर से 9 जनवरी तक खातीपुरा तक चलेगी
– 22176 जयपुर-नागपुर 29 नवंबर से 10 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी नागपुर
– 22977 जयपुर-जोधपुर 1 दिसंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी जोधपुर
– 22978 जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी तक खातीपुरा तक चलेगी
– 20951 ओखा-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक खातीपुरा तक चलेगी
– 20952 जयपुर-ओखा 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी ओखा
ऐसे में नवंबर से जनवरी माह के दौरान 2 महीने की अवधि में करीब 35 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में…
Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद…
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…