जयपुर। सेकेंड हैंड या यूज्ड व्हीकल मार्केट भारत में काफी बड़ा हो चुका है। इसी के चलते आज भारत में हर तरह का सेकेंड हैंड व्हीकल मौजूद है और इनकी ब्रिक्री भी जबरदस्त हो रही है। लेकिन, बहुत से लोग सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका खामियाजा उनको बाद में भुगतना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यूज्ड व्हीकल खरीदते समय आपको कौनसी चीजें सबसे पहले चेक करनी चाहिए-
आज लॉन्च होने वाली है MG Motor India की सबसे सस्ती कार: टाटा टियागो को टक्कर दे सकती है कार
1-किसी भी गाड़ी के एक्सीडेंट हिस्ट्री को चेक करने के लिए सबसे पहले गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर देखना होता है, जिससे गाड़ी की अतिरिक्त डिटेल आसानी से मिल जाती है।
2-आरसी नंबर प्लेट लेने के बाद आपको आरटीओ ऑफिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
टाटा ने उतारा नेक्सॉन का डार्क एडिशन, ये 4 खूबियां देख ग्राहक हो रहे दीवाने
3- इसके बाद आपको ऑफिशियल साइट पर जाकर अपना राज्य और आरटीओ लोकेशन चुनना होगा, उसके बाद आपको व्हीकल इंफार्मेंशन सेक्शन मिल जाएगा।
4-आरटीओ की वेबसाइट पर आप पंजीकरण संख्या दर्ज करके अपने वाहन के दुर्घटना रिकॉर्ड की जांच कर सकते हैं। यह आपको तुरंत इस बारे में जानकारी देगा कि कार कितनी दुर्घटनाओं में शामिल रही है और क्या इसे ष्स्क्रैप्डष् वाहन घोषित किया गया है या नहीं।
रास्ते में अचानक से बाइक बंद हो जाए तो करें ये 3 उपाय, तुरंत हो जाएगी स्टार्ट
5- आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की वेबसाइट पर जाकर भी गाड़ी की अन्य हिस्ट्री को भी चेक कर सकते हैं, जो वाहन के पंजीकरण, फिटनेस, कर और बीमा विवरण के बारे में जानकारी देता है।