भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में एक Bajaj Auto अगले महीने दुनिया की पहली Bajaj CNG Bike भारत में लॉन्च कर रही है। पहले यह बाइक 18 जून को लॉन्च होनी थी परन्तु बाद में कुछ कारणों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। माना जा रहा है कि यह बाइक पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत दिलाएगी।
कुछ ऐसी होगी Bajaj CNG Bike के फीचर्स
अभी कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। परन्तु एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह बाइक पेट्रोल बाइक की तुलना में बहुत सस्ती पड़ने वाली है। इसका माइलेज और मेंटेनेंस दोनों ही आम जनता की जेब पर पड़ रहे खर्चे को काफी हद तक कम कर देंगे।
यह भी पढ़ें: Electric Vehicles पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर सरकार की बड़ी घोषणा
ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने बताया कि बजाज की सीएनजी बाइक में 125CC का एयर-कूल्ड इंजन हो सकता है जो 7.5PS की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। यह बाइक 50 से 60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की माइलेज देगी जो पेट्रोल के मुकाबले लगभग आधी लागत ही पड़ेगी। ऐसे में बेहतर माइलेज, कम फ्यूल कॉस्ट और कम कार्बन एमिशन उत्सर्जन के चलते .यह बाइक आम जनता की पहली पसंद बन सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई maruti brezza cng, कीमत व खूबियां जान तुरंत खरीद लेंगे
CNG Bike से मिलेंगे ये फायदे
सबसे पहली बात तो यही है कि सीएनजी पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी सस्ती है। सीएनजी बाइक की माइलेज भी ज्यादा होगी और इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, हाईड्रोकार्बन तथा नाइट्रस ऑक्साइड का लेवल भी काफी कम होगा जिससे एयर पॉल्यूशन को भी घटाया जा सकेगा। कंपनी 5 जुलाई को अपनी नई बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही सारी जानकारी रिवील करेगी।
बाइक और कार से जुड़ी रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।